अंजनी कुमार त्रिपाठी की रिपोर्ट
मऊ: उत्तर प्रदेश के घोसी विधानसभा उपचुनाव के नतीजे आज दोपहर तक साफ हो जाएंगे। मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू हो गई है। बीजेपी प्रत्याशी दारा सिंह चौहान और कांग्रेस कैंडिडेट सुधाकर सिंह में सीधे टक्कर देखी जा रही है। 14 टेबलों पर मतगणना हो रही है। जिसके लिए 19 मतगणना टीमें बनाई गई हैं। तीन मतगणना टीम रिजर्व रहेंगी। प्रत्येक मतगणना टीम में एक माइक्रो आब्जर्वर, एक पर्यवेक्षक, एक मतगणना सहायक और एक चतुर्थ श्रेणी का कार्मिक तैनात है। इस प्रकार एक मतगणना टीम में कुल चार कार्मिक तैनात है। यहां जानिए पल-पल की अपडेट:
सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। अभी बैलट वोटों की गिनती हो रही है। सीसीटीवी से मतगणना पर निगरानी रखी जा रही है। पूरे परिसर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। बैलट वोटों की गिनती में बीजेपी के दारा सिंह चौहान आगे चल रहे हैं।
घोसी सीट पर पांच सिंतबर को वोटिंग हुई थी। 50 फीसदी वोटिंग हुई थी। हालांकि, इस बार की वोटिंग 2022 विधानसभा चुनाव की तुलना में कम रही है। कम वोटिंग का फायदा किसे मिलता, ये तो आज साफ हो जाएगा। सुबह शुरू होगी मतगणना शुरू हो गई है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."