सुकृता बादल खुटें ने भी मस्तूरी विधानसभा से विधायक की दावेदारी पेश किया

70 पाठकों ने अब तक पढा

अमित खुटें की रिपोर्ट 

मस्तूरी। छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार श्रीमती सुकृता खुटे उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग ने मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 32 से अपनी देवदारी करते हुए ब्लॉक अध्यक्ष नागेंद्र राय को आवेदन दिए। गौरतलब है कि श्रीमती सुकृता बादल खुटे लगातार सक्रिय रही हैं। भूपेश बघेल जी की जन कल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाकर मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र के आम जनों को इसका लाभ मिले इसके लिए प्रयासत रही।

इसके साथ ही प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर संगठन के द्वारा समस्त आयोजनों में भी अपनी सहभागिता पूरी निष्ठा व जवाबदारी के साथ निभा रही है। राजनीतिक गतिविधियों के साथ-साथ सभी समाज के कार्यों में भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर अपने सामाजिक दायित्वों का भी निर्वहन बखुबी करते आ रही हैं।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

Scroll to Top