Explore

Search
Close this search box.

Search

23 February 2025 10:44 pm

लेटेस्ट न्यूज़

जी एम एकेडमी में धूमधाम से मनाया गया 77वा स्वतंत्रता दिवस

58 पाठकों ने अब तक पढा

पार्वती देवी की रिपोर्ट

सलेमपुर (देवरिया)। नगर के जी एम एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 77वीं स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। जनता इ.का. चकरवा के सेवानिवृत्त अध्यापक चन्द्रभूषण पांडेय द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर विद्यालय की निदेशिका डॉ.सम्भावना मिश्रा एवं प्रधानाचार्य मोहन द्विवेदी भी उपस्थित रहे।

 

तदुपरांत विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा राष्ट्रगान ,राष्ट्रगीत एवं झंडा गीत का मधुर स्वरों में गान किया गया । इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के पट पर आगंतुक अतिथियों द्वारा माल्यार्पण कर किया गया ।

विद्यालय की निदेशिका डॉ. संभावना मिश्रा एवं प्रधानाचार्य मोहन द्विवेदी द्वारा आगंतुक अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। विद्यालय की अर्पणा शुक्ला , आंचल उपाध्याय, साक्षी, प्रतिमा आदि के द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया । पांचवीं कक्षा की छात्रा अंकिता के द्वारा ” ए मेरे वतन के लोगों ” गीत की सुंदर प्रस्तुति की गई । सातवीं की छात्रा रोशनी के द्वारा शिव तांडव स्तुति पर सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया गया।

10वीं की आंचल उपाध्याय के द्वारा देशभक्ति पर भाषण दिया गया इसी क्रम में 12वीं के छात्र आशुतोष पांडेय द्वारा “सीता नहीं मिलेगी तो राम चाहिए” गीत की मधुर स्वरों में प्रस्तुति की गई, जिसे बहुत वाहवाही मिली। इसके अलावा भी आशुतोष ने बहुत ही आकर्षक संगीतमई राष्ट्रीय गीत प्रस्तुत किया, जिस पर उपस्थित सभी दर्शक भाव विभोर नजर आए।

जया शुक्ला, आयुष कुमार, आराध्या, दिव्यश्री ,चेतना , सृष्टि, श्रद्धा, काव्या, नित्या, प्रीति, ईसा, सोनाली, तायरा और आकांक्षा के द्वारा सुंदर नृत्य एवं साक्षी सिंह द्वारा सुंदर गीत की प्रस्तुति की गई। आज की शिक्षा व्यवस्था पर आदित्य बरनवाल, ओम पांडेय, आदर्श यादव, अनमोल मिश्रा, इमरान अहमद, अश्वनी यादव, अफजल अंसारी, आयुष कुमार सिद्धार्थ यादव, स्वदेश सिंह के द्वारा नाटक की प्रस्तुति की गई।

सानवी त्रिपाठी के द्वारा पुलवामा शहीद वीर जवानों के याद में सुंदर राष्ट्रीय गीत प्रस्तुत किया गया। साक्षी ,आशिया ,अपर्णा, आंचल आज के द्वारा सूफी गीत एवं अविनाश, अनिकेत जुनेद के द्वारा राष्ट्रभक्ति पर नृत्य प्रस्तुत किया गया तथा चंद्रयान तृतीय के लिए पाठ्य सामग्री अंशु और देवराज के द्वारा प्रस्तुत किया गया ।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि डा. उद्धव पांडेय, डा.अश्वनी पांडेय, अंजनी पांडेय, विश्वामित्र मिश्र आदि उपस्थित थे।

प्रधानाचार्य मोहन द्विवेदी ने स्वतंत्रता दिवस पर अपने महपुरूषों के सपनो को साकार करने का प्रण लेते हुए सभी उपस्थित अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर विद्यालय के दिलीप कुमार सिंह, श्वेता राज, सुधीर पांडेय, विनीत वर्मा, एस के गुप्ता, ज्ञानेंद्र कुमार मिश्र, अजय मिश्र, अरुण तिवारी, दीपक मिश्र, करन मिश्र, विकास विश्वकर्मा, राकेश मिश्र, अखिलेश यादव, एसपी गुप्ता, महेश कुमार, डॉ. त्रिपुरारी मिश्र, डीएन उपाध्याय, विभूषिका द्विवेदी, आशुतोष पांडेय ,सीमा पांडेय, धर्मेन्द्र मिश्र, पुरन्जय, पी एच मिश्र, अमूल्य श्रीवास्तव, एसएन पांडे, बीबी सहदेव, विकास सोनी, वी एस पांडेय, श्वेता तिवारी, निधि द्विवेदी, भारती सिंह, अनीता गुप्ता, रेनू , सरिता, अनीता, पूजा, अनामिका, नायला, रुचि, पंकज आदि उपस्थित थे। 

कार्यक्रम का संचालन आशुतोष तिवारी ने किया। अंत में मिष्ठान वितरण किया गया ।

Author:

हटो व्योम के मेघ पंथ से स्वर्ग लूटने हम आते हैं

लेटेस्ट न्यूज़