सुरेन्द्र प्रताप सिंह की रिपोर्ट
जोधपुर। वल्लभ लखेश्री आदिवासी दिवस वर्किंग कमिटी सदस्य फलोदी ने बताया। कि हर वर्ष की भांति इस बार भी संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा घोषित अंतरराष्ट्रीय आदिवासी दिवस 9 अगस्त को जिला मुख्यालय फलोदी में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (मूलवासी) के साथियों द्वारा बड़े ही हर्षोल्लास के साथ में मनाया जाएगा । उस कार्यक्रम के दौरान महासम्मेलन के साथ-साथ विशाल रैली का आयोजन भी किया जाएगा। जिसमें आदिवासी संस्कृति की झांकियां, बैनर, झंडियां और दुपट्टों के साथ दोपहिया एवं चार पहिया वाहन रैली निकाली जाएगी।
मुख्य कार्यक्रम फलोदी के टाउन हॉल में होगा ।जिसमें संभाग के विभिन्न जिलों के लोग शिरकत करेंगे ।
कार्यक्रम में आदिवासी क्रांतिवीर बिरसा मुंडा एवं भारत रतन संविधान निर्माता डॉक्टर बी.आर अंबेडकर के योगदान पर प्रकाश डाला जाएगा।
आदिवासी संस्कृति एवं आदिवासी महापुरुषों के योगदान को याद करने के साथ-साथ आदिवासियों के हक और अधिकारों की रक्षा के साथ उनके स्वास्थ्य शिक्षा एवं मूलभूत आवश्यकताओं पर सरकार का ध्यान आकर्षित किया जाएगा ।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आयोजन कर्ता समस्त मूलनिवासी समाज जिला फलोदी के द्वारा अधिक से अधिक प्रचार प्रसार और भागीदारी के लिए अलग-अलग टीमें लगी हुई हैं।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."