रघू यादव मस्तूरी की रिपोर्ट
रायपुर: छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (GPM) जिले के कोडगार गांव में प्रेमिका-प्रेमी का हाई बोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। प्रेमिका अपने प्रेमी से नाराज होकर करीब 150 फीट ऊंचे खंभे के टॉप पर पहुंच गई। प्रेमिका को मनाने के लिए प्रेमी भी खंभे में चढ़ा। टावर पर ही लगभग आधे घंटे के करीब दोनों के बीच बातचीत हुई। तब जाकर प्रेमिका टावर से नीचे उतरने के लिए तैयार हुई। उसके बाद दोनों एक साथ टावर से उतरे। हालांकि हाई वोल्टेज ड्रामा को की जानकारी मिलती ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस दोनों युवकों को थाने लेकर पहुंची और उनसे पूछताछ के बाद उन्हें आगे ऐसा नहीं करने की हिदायत देते हुए छोड़ दिया।
जानकारी के अनुसार युवती अनिता भैना, गौरेला के नेवरी नवापारा गांव की रहने वाली थी। पिछले 2 दिन पहले ही पेंड्रा के कोडगार गांव में रहने वाले मुकेश भैना के घर पहुंची थी। 2 दिन युवती मुकेश भैना के साथ ही रही। फिर अचानक गुरुवार की दोपहर किसी बात को लेकर दोनों में मामूली विवाद हो गया। इस विवाद से नाराज होकर अनिता घर से बाहर चली गई और वहीं लगे टावर में चढ़ गई।
टॉवर के टॉप पर पहुंची प्रेमिका
प्रेमिका टॉवर के बिल्कुल ऊपर में जाकर बैठ गई। जब कुछ ग्रामीणों की नजर टॉवर पर पड़ी तो वे युवती को पहचान नहीं पाए और दूर से ही आवाज लगाकर उसे नीचे उतारने का प्रयास करने लगे। देखते ही देखते हाईटेंशन टावर के पास भीड़ जमा हो गई। इसी बीच युवक मुकेश भैना भी टावर के पास पहुंचा। जैसे ही उसे समझ आया कि टावर में चढ़ी युवती अनिता है। वह भी टॉवर में चढ़ गया और उसे नीचे उतारने की कोशिश करने लगा।
मुकेश, टावर पर ही चढ़कर अनीता को मनाने की कोशिश करता रहा। काफी प्रयास के बाद वह दोनों टावर के बीच में आकर बैठ गए। इस दौरान दोनों के बीच लंबी चर्चा हुई जिसके बाद युवती टावर से नीचे उतरने के लिए राजी हुई। इस बीच ग्रामीणों की सूचना पर पेंड्रा पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पूछताछ के बाद पुलिस ने अनिता को उसके परिजनों को सौंप दिया। बताया जा रहा है कि अनिता शादीशुदा है। वह अपने पति से अलग रहती है। इसी बीच उसका अफेयर मुकेश से हो गया।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."