बेरहम पिता ने मासूम के हाथ-पैर बांध कर डंडे से ताबड़तोड़ की पिटाई…उसके बाद जो हुआ वो जानकर आप चौंक जाएंगे

79 पाठकों ने अब तक पढा

सर्वेश द्विवेदी की रिपोर्ट 

उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी जिले से एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है जिसमें एक पिता अपने 10 साल के साथ बर्बरता की सारी हदें पार कर दीं। पिता ने पहले अपने बच्चे के हाथ-पैर रस्सी से बांधे इसके बाद उसने लाठियों से पीटा।

मासूम बच्चा मदद के लिए पुकारता रहा और लाठी की हर मार पर चीखता रहा। इतने पर भी निर्दयी पिता का दिल नहीं पसीजा। इस घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई तब पुलिस ने संज्ञान लिया है।

जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला कौशाम्बी थाना क्षेत्र का है। यहां गढ़वा गांव का रहने वाला मैकूलाल मजदूरी करता है। परिजनों के मुताबिक मैकूलाल का एक 10 साल का बेटा है जो कि शरारती है। बताया जा रहा है कि बच्चे ने शरारत करते हुए घर के किसी सामान को तोड़ दिया था। जब मैकूलाल घर पर वापस लौटा तो उसने बेटे की शरारत की वजह से नुकसान देखा तो वह आपे से बाहर हो गया।

मैकूलाल ने पहले उसके हाथ-पैर बांधे फिर उसे लाठी से बुरी तरह से पीटने लगा। इसी बीच किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। जब वीडियो वायरल हुई तो पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। वायरल वीडियो को संज्ञान में लेकर पुलिस जांच में जुट गई है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने मामले में संज्ञान लिया है और जब आरोपी पिता को इस पूरे मामले का पता चला तो वह फरार हो गया। फिलहाल पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।

जल्द होगा गिरफ्तार

एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि फिलहाल आरोपी अभी तक घर नहीं पहुंचा है। पुलिस जल्द ही उसे गिरफ्तार कर जांच आगे बढ़ाएगी। मासूम बच्चे की मां की तरफ से कोई तहरीर फिलहाल नहीं दी गई है। पुलिस आरोपी पिता की गिरफ्तार के लिए कई जगहों पर दबिश दे रही है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

Scroll to Top