Explore

Search

November 1, 2024 9:00 pm

88 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ तीन तो 45 लीटर के साथ एक की हुई गिरफ्तारी 

2 Views

अमित खूंटे की रिपोर्ट 

सीपत। निजात अभियान के तहत् थाना क्षेत्रांतर्गत निशीले पदार्थों का अवैध विकी व परिवहन करने वालों के विरूध्द अधिक से अधिक कार्यवाही करने अधिकारियों द्वारा निर्देशित किया गया है।

उक्त निर्देश के परिपालन में निशीले पदार्थों का अवैध बिक्री व परिवहन की पतासाजी की जा रही थी कि दिनांक 28.07. 2023 को मुखबीर से सूचना मिला कि मुड़पार निवासी नंदू धनुहार काफी मात्रा में शराब बनाकर विक्री हेतू रखा हैं। जिसकी सूचना प्राप्त कर मुखबीर के बताये गये स्थान में जाकर घेराबंदी कर उक्त नामक व्यक्ति के घर मुड़पार जाकर उसके घर बाडी का तलाशी लिया एवं उसका नाम पता पूछने पर अपना नाम नंदू धनुहार पिता स्व. सुखीराम धनुहार उम्र 60 साल निवासी बिजराभांवर मुड़पार बताया जिसके कब्जे से 15-15 लीटर क्षमता वाली प्लास्टिक तीन डिब्बा में कुल 45 लीटर कच्ची महुआ शराब किमती 9000रू जप्त कर विधिवत् आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है।

उक्त रेड कार्यवाही में थाना प्रभारी निरी. नरेश कुमार चौहान के साथ सउनि अभय सत्यार्थी, आर. 1187 बबलू बंजारे, 1208 सज्जू अली, 414 देवानंद चंद्राकर का सराहनीय योगदान रहा है।

88 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब के साथ तीन  गिरफ्तार

सीपत, निजात अभियान के तहत् थाना क्षेत्रांतर्गत निशीले पदार्थों का अवैध बिकी व परिवहन करने वालों के विरूध्द अधिक से अधिक कार्यवाही करने उच्च अधिकारियों द्वारा निर्देशित किया गया है।

उक्त निर्देश के परिपालन में निशीले पदार्थों का अवैध बिक्री व परिवहन की पतासाजी की जा रही थी कि दिनांक 27. 07.2023 को मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम कुली धनुहारपारा निवासी के लोग काफी मात्रा में शराब बनाकर बिकी हेतू रखा हैं। जिसकी सूचना प्राप्त कर मुखबीर के बताये गये स्थान में जाकर घेराबंदी कर अलग अलग दबिश दिये जहां तीन व्यक्ति मिले जिसका नाम पता पूछने पर दाताराम धनुहार, कमल दास एवं कन्हैया लाल धनुहार बताये जिसके कब्जे से कमशः 28 लीटर, 30 लीटर, 30 लीटर कच्ची महुआ शराब किमती 18000 रूपये मिला जिसे मौके पर जप्त कर उनके विरूद्ध विधिवत् आबकारी एक्ट के तहत् कार्यवाही किया जाकर न्यायालय में पेश किया गया हैं।उक्त रेड कार्यवाही में थाना प्रभारी निरी. नरेश कुमार चौहान के साथ सउनि युगल शर्मा, सउनि शिव सिंह बक्साल एवं प्र. आर. 1065 गंगाधर कंवर, प्र. आर. 195 उमाशंकर राठौर, आर. चंद्रप्रकाश भारद्वाज, प्रदीप सोनी, विनोद केंवट, राजेन्द्र साहू, शरद साहू, सुभाष मरावी, दीपक साहू, प्रमोद केवट, देवानंद्र चंद्राकर का सराहनीय योगदान रहा है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."