Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 10:39 am

लेटेस्ट न्यूज़

तंत्र-मंत्र क्रिया के लिए एप्पल फोन और स्मार्ट टीवी…..मौत का भय दिखाकर ठगी का यह मामला सन्न कर देगा आपको 

43 पाठकों ने अब तक पढा

रघु यादव मस्तूरी की रिपोर्ट 

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक तांत्रिक ने मौत का भय दिखाकर एक व्यापारी से लाखों रुपए की ठगी की है। ठगी का शिकार हुए व्यापारी ने जब इस बात की जानकारी पुलिस को दी तो पुलिस भी हैरान रह गई। 

व्यापारी लेखराम ने पुलिस को बताया कि वह तांत्रिक के झांसे में इस तरह से आया कि उसने उसके खाते में लाखों रुपए जमा करा दिए। जब तांत्रिक बार-बार पैसे देने का दवाब बनाने लगा तब उसने शिकायत दर्ज कराई। 

दरअसल, हेयर एंड केयर के नाम से चलाने वाले लेखराम साहू के पास अक्टूबर 2021 में एक तांत्रिक ब्रह्मदत्त आया। तांत्रिक ने लेखराम को बताया कि वह तिरुपति का पंडित है और बड़ा ज्योतिष है। तांत्रिक ने लेखराम से कहा कि उसके परिवार पर बड़ा संकट आने वाला है। उसके परिवार के किसी सदस्य की असमय मौत होने वाली है।

इस संकट से बचने के लिए उसे 51 बकरियों की बलि देनी होगी। जिसके बाद लेखराम तांत्रिक के झांसे में आ गया। मौत के डर से बचने के लिए लेखराम, तांत्रिक को पैसे भेजने लगा। पहले उसने 10 हजार रुपए ट्रांसफर किए। उसके बाद 20 हजार रुपए। उसके बाद 2 लाख रुपए खाते में जमा करा दिए। लेखराम ने बताया कि उसने तांत्रिक को करीब 40 लाख रुपए दिए। लेकिन फिर भी तांत्रिक उसे मौत का डर दिखाता रहा।

तांत्रिक की बातों से हुआ भरोसा

लेखराम ने बताया कि तांत्रिक ने परिवार को लेकर कई ऐसी बातें बताईं जिसके बाद उसे भरोसा होने लगा। उसके बाद उसने तांत्रिक की डिमांड पर पैसों के अलावा सोने-चांदी के जेवरात भी दिए। तांत्रिक ने लेखराम को अपने झांसे में लेने के बाद कहा कि उसके ससुराल वालों पर भी बड़ा संकट आने वाला है। उसके बाद अनुष्ठान कराने के लिए रायपुर भी आने लगा। धीरे-धीरे उसकी डिमांड बढ़ने लगी।

बेटे के मौत का दिखाया भय

तांत्रिक कई बार लेखराम के घर आया और अनुष्ठान करके वापस चला गया। उसके बाद उसने कहा कि लेखराम के बेटे की असमय मौत हो जाएगी। 

बेटे की मौत की बात सुनकर लेखराम ने तांत्रिक को और अधिक पैसे दिए। अक्टूबर 2021 से अप्रैल 2023 तक तांत्रिक ने लेखराम से करीब 40 लाख रुपए ठग लिए। तांत्रिक ने लेखराम से कहा कि अगर एप्पल का मोबाइल फोन और टीवी तोड़कर हवन करेगा तो उसके बेटे की मौत नहीं होगी। तांत्रिक की बातों में आकर लेखराम ने तुरंत मोबाइल और टीवी फायनेंस करवाकर तांत्रिक को भेज दी। उसके बाद तांत्रिक ने दूसरे मोबाइल फोन की डिमांड की।

परेशान होकर दर्ज कराई शिकायत

लगातार आरोपी तांत्रिक लेखराम से डिमांड करने लगा। एक दिन तांत्रिक ने लेखराम को फोनकर 15 लाख रुपए की डिमांड की तो लेखराम को शक हुआ। उसके बाद उसने पुरानी बस्ती थाने में शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद पुलिस ने आरोपी तांत्रिक को फाफाडीह के एक होटल से गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया है।

तांत्रिक ने पुलिस से पूछताछ में बताया कि उसके कई यजमान हैं। वहीं, पीड़ित लेखराम ने बताया कि तांत्रिक के कारण वो कर्ज में डूब गया है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़