Explore

Search
Close this search box.

Search

1 January 2025 10:20 pm

लेटेस्ट न्यूज़

देश विरोधी सेना बनाना चाहता था यूपी के ग्रामीण क्षेत्र का रहने वाला यह खूंखार आतंकी 

28 पाठकों ने अब तक पढा

चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट 

गोंडा। UP ATS ने रविवार को दो आतंकियों को अरेस्ट किया है। NIA के इनपुट पर ATS ने एक को गोंडा से, तो दूसरे को जम्मू-कश्मीर से अरेस्ट किया है। ATS चीफ नवीन अरोड़ा ने बताया कि दोनों सोशल मीडिया के जरिए देश विरोधी गतिविधियों में शामिल थे। दोनों आतंकियों के हिजबुल मुजाहिद्दीन, अलकायदा और ISI जैसे आतंकी से कनेक्शन हैं।

ATS चीफ ने बताया कि सद्दाम शेख गोंडा के देहात कोतवाली का रहने वाला है। वह बेंगलुरु की NDC नाम की एक कंपनी में काम करता था। इसके अलावा डॉबसपेट कंपनी में ड्राइवर का काम भी करता था।

जांच में सामने आया कि सद्दाम ऑनलाइन एक्टिविटी के जरिए आतंकी गतिविधियों से जुड़े दस्तावेजों को ISI जैसे संगठनों को शेयर करता था। सोशल मीडिया पर उसने कई आपत्तिजनक और देश विरोधी सामग्री भी पोस्ट की हैं।

ATS को सद्दाम ने बताया कि ओसामा बिन लादेन, जाकिर मूसा, रियाज नायकू, नावेद जट, समीर टाइगर जैसे आतंकी उसके आइडल हैं। उसके फोन में इन आतंकियों के फोटो-वीडियो भी मिले हैं। वह एक मुजाहिद बनना चाहता है। वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से फेसबुक, इंस्टाग्राम, IMO पर भेज कर लोगों को आतंकी गतिविधियों में शामिल होने के लिए प्रेरित करता था।

सद्दाम बाबरी मस्जिद के कोर्ट के फैसले से भी काफी नाराज था। वह इसका बदला लेना चाहता था। उसने फेसबुक पर कई ID बनाई हैं, जो आतंकी सामग्री पोस्ट करने के कारण फेसबुक ने ब्लॉक कर दी हैं। सद्दाम इसलिए भी रेडिकल कंटेंट पोस्ट करता था, ताकि कोई उसे संपर्क करके उसे हथियारों प्रशिक्षण भी दे सके।

सद्दाम ने कहा कि जिन मुसलमानों पर अत्याचार हुआ है। वह उनके साथ अपनी एक सेना बनाना चाहता था। सद्दाम की DP में ISI और लश्कर-ए-तैयबा जैसे आतंकी संगठनों से जुड़ी फोटो लगी हैं। पाकिस्तानी और कश्मीरी मिलिटेंट के संपर्क में रहता था।

अब पढ़िए दूसरे आतंकी रिजवान खान के बारे में..

जम्मू-कश्मीर में बैठकर सोशल मीडिया से आतंकी गतिविधियां चलाता था। जम्मू-कश्मीर के मिडिल स्कूल लैंड मार्क में रहने वाला रिजवान खान हिजबुल मुजाहिद्दीन और गजवातुल हिंद से जुड़ा आतंकी है। ATS की पूछताछ में यह बात सामने आई है कि रिजवान खान जम्मू-कश्मीर में बैठकर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर आतंकी गतिविधि फैलाता था।

वह प्रतिबंधित आतंकी संगठनों के आतंकियों की फोटो लगाकर अन्य लोगों को भी अपने साथ जोड़ने का काम करता था। ATS ने उसके पास से एके-47 जैसे कारतूस और आतंकियों के साथ प्रशिक्षण की लगी फोटो भी बरामद की है। पूछताछ में उसने बताया कि जाकिर मूसा और तंजीम संगठन जैसे संगठनों को यह बनाना चाहता था।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़