आखिर चोर गिरोह ने कौन सा दावा किया कि पुलिस के उड़ गए होश ? पढ़िए पूरी खबर को 

86 पाठकों ने अब तक पढा

ठाकुर धर्म सिंह ब्रजवासी की रिपोर्ट 

झांसी: उत्तर प्रदेश की झांसी पुलिस ने एक ऐसे शातिर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। जिसमें शातिर बदमाश जब चोरी के सोने चांदी के आभूषणों के साथ पकड़े गए। इसके बाद इस गिरोह के सरगना ने पुलिस के सामने कुछ ऐसा करने का दावा किया, जिसके बाद पुलिस अधिकारी सकते में आ गए।

गिरोह के शातिर सदस्य ने कहा कि उसको नहीं मालूम था कि झांसी इतना मालदार जिला है। झांसी में चोरी की पहली ही वारदात में 17 लाख रुपए के जेवरात हाथ लग जाएंगे, ऐसा मालूम होता तो झांसी में ही चोरी और लूट की वारदात को अंजाम देते। यूपी के दूसरे जिलों में चोरी और लूट करने की नौबत ही नहीं आती। जेल से छूटने के बाद अब चोरी और लूट की वारदातों को सिर्फ झांसी में ही करेंगे।

पुलिस की पूछताछ में शातिर बदमाश के इस ऐलान के बाद झांसी पुलिस महकमे में सनसनी फैल गई। पुलिस अधिकारी सकते में आ गए। ऐसे में गिरोह का खुलासा करने वाले झांसी पुलिस अफसर पुलिसिया कार्रवाई कुछ खास तरीके से करना चाहते हैं, जिसके बाद गिरोह का सरगना जेल से जल्दी जमानत पर रिहा न हो पाए।

दरअसल बीते दिनों प्रेम नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आरपीएफ में तैनात एक दरोगा के घर रेकी करने के बाद शातिर चोरों ने 17 लाख रुपए की कीमत के सोने चांदी के जेवरात चोरी कर लिए। आरपीएफ के दरोगा के घर हुई चोरी की सनसनीखेज वारदात के खुलासे के लिए प्रेम नगर थाना अध्यक्ष झांसी से लेकर उड़ीसा तक का सफर तय किया। इतना ही नहीं शातिर चोरों की तलाश में प्रेम नगर थाने की पुलिस ने मनाली तक चोरों का पीछा किया। पुलिस ने 3 शातिर चोरों को गिरफ्तार करके उनके पास से चोरी की गई 17 लाख रुपए की सोने चांदी के आभूषण बरामद कर लिए। इस गिरोह के सरगना पर यूपी के अलग-अलग जिलों में 24 से अधिक गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। इसके अलावा दो अन्य बदमाशों पर भी यूपी के कई जिलों में संगीन मुकदमे दर्ज है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

Scroll to Top