इरफान अली लारी की रिपोर्ट
सलेमपुर देवरिया। प्रतिवर्ष 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है। यह दिन वर्ष का सबसे लंबा दिन होता है और नियमित योग करने से व्यक्ति लंबे समय तक जीता है। इसलिए 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिन विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं एवं संगठनों के अलावा व्यक्तिगत तौर पर भी लोग योगाभ्यास कर स्वस्थ समाज का संदेश देते हैं।
बुधवार को अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर कैटलिस्ट कोचिंग क्लासेज चाँदपलिया के बच्चों एवं अभिभावकों ने अपने अपने घर में योग कर स्वस्थ समाज का संदेश दिया है।
कुछ बच्चों ने कोचिंग के प्रांगण में आकर योग किया । कोचिंग के डायरेक्टर मधुसूदन त्रिवेदी, श्रीकांत कुशवाहा, अमरेंद्र कुशवाहा, डॉक्टर कर्मवीर चौहान समेत अन्य लोगों ने कहा कि योग सभी के जीवन का हिस्सा होना चाहिए। हमें प्रतिदिन योगाभ्यास करना चाहिए, क्योंकि इससे हमारा शरीर स्वस्थ रहता है।
नियमित योगाभ्यास से हम कई तरह की बीमारियों से बच सकते हैं।
सर्वेश द्विवेदी ने योग के समय बताया कि सिर्फ 21 जून ही नहीं हमें प्रतिदिन योगा करना चाहिए हजारों बीमारियों की एकमात्र इलाज है योग l
राजू भारती ने बताया कि योग से कइयों के जीवन में महत्वपूर्ण बदलाव देखने को मिला है।
इस अवसर पर अभिज्ञान सिंह, आदित्य सिंह, विक्की यादव, ऋषि यादव, प्रियांशु सिंह, आशीष सिंह, सौम्या गुप्ता, आरोही गुप्ता, पुष्पांजलि सिंह,अनामिका मिश्रा, अलका कुमारी, शिवा कुशवाहा, आयुष गोण समेत अन्य मौजूद रहे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."