आत्माराम त्रिपाठी की रिपोर्ट
लखनऊ: आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर उत्तर प्रदेश में पासे बिछना शुरू हो गए हैं। पार्टियां अपने नए साथियों की तलाश और पुरानों के साथ संबंधों को मजबूत करने में जुट गई हैं। वहीं शुक्रवार सुबह से ओमप्रकाश राजभर (CM Yogi and OP Rajbhar Meeting) और सीएम योगी के बीच देर रात वाराणसी के सर्किट हाउस के बंद कमरे में मुलाकात अटकलों को तेज कर दिया। इसी बीच राजभर ने भदोही पहुंचकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात को लेकर बड़ा बयान दिया है। राजभर ने कहा कि वाराणसी में मेरी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात हुई ही नहीं है। उन्होंने कहा कि महज संयोग था कि योगी आदित्यनाथ को सर्किट हाउस पहुंचना था उसके कुछ समय पहले मैं भी सर्किट हाउस पहुंचा था। हालांकि उन्होंने गठबंधन के पक्ष में जरूर बातचीत में संदेश दे दिया है।
मुलाकात को सिरे से नकार गए राजभर
ओमप्रकाश राजभर की पार्टी से भाजपा के गठबंधन को लेकर इन दिनों तेजी से कयास लगाए जा रहे हैं। वहीं यह खबर भी आ रही थी कि ओमप्रकाश राजभर की बंद कमरे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से आधे घंटे तक मुलाकात हुई है। इसको लेकर ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कोई मुलाकात नहीं हुई है और मैंने मिलने का प्रयास भी नहीं किया।
हमारी कोई बड़ी डिमांड नहीं होती- राजभर
वहीं जब उनसे यह पूछा गया कि क्या भविष्य में भाजपा से गठबंधन हो सकता है तो उन्होंने कहा कि मेरे दरवाजे सभी के लिए खुले हैं, हमारी भी ख्वाहिश है कि दिल्ली में हमारी उपस्थिति हो हमारी कोई बड़ी डिमांड नहीं होती है।
इन बातों से साफ है कि ओमप्रकाश राजभर गठबंधन के पक्ष में हैं। हालांकि अब यह तो आने वाला समय बताएगा कि लोकसभा चुनाव को लेकर किस तरह से राजनीतिक समीकरण इन दोनों पार्टियों के बीच बनता है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."