एक दो नहीं पूरे 4 करोड़ की अफीम बरामद, अन्य राज्यों में करते थे सप्लाई 

89 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट 

शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से दो अलग अलग थाना क्षेत्रों में पांच तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 4.3 किलो अवैध अफीम बरामद की।  बरामद अफीम की अन्तररष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब चार करोड 30 लाख रूपए बताई जा रही है। पकड़े गए तस्कर नेपाल और से झारखण्ड अफीम लाकर अन्य प्रदेशों में सप्लाई करते थे। 

पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने शनिवार को बताया कि एक सूचना के आधार एसटीएफ लखनऊ और एसओजी टीम के अलावा थाना रोजा पुलिस और थाना रामचंद्र ने अटसलिया ओवरब्रिज के पास रेलवे लाइन की तरफ एक काले भूरे रंग की मोटरसाइकिल के पास खडे दो अभियुक्तो प्रदीप कुमार और रामवीर को धर दबोचा तथा उनके कब्जे से तस्करी के लिये झारखण्ड से लायी जा रही कुल एक किलो 800 ग्राम फाईन क्वालिटी की अवैध अफीम बरामद की।

आनंद ने बताया कि थाना रामचन्द्र मिशन हरदोई चौराहे से बरेली की तरफ जाने वाले रास्ते पर राईस मिल के सामने हाइवे से तीन अन्तररष्ट्रीय अफीम तस्करो प्रभु शाह, महिपाल और वीरेश पाल को गिरफ्तार किया है। इनके पास से दो किलो 500 ग्राम अफीम बरामद की गई। पकड़े गए पांचों तस्करो के पास से चार किलो 300 ग्राम अफीम बरामद की गई।जिसकी अन्तररष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 4 करोड़ 30 लाख रूपये आकी जा रही है। पकड़े गए पांचों अफीम तस्करो के खिलाफ अलग अलग थानों में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

Scroll to Top