अजब-गजब

मार्केट में नये वर्जन के पंडित जी का अवतार हो गया है….जी हां, वीडियो 👇 को देखकर आप भी यही कहेंगे…

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट 

कोई भी शुभ कार्य बिना पंडितजी के बिना संपन्न नहीं होता है। फिर चाहे वो शादी हो या बच्चों का नामकरण। कुछ पंडित चुपचाप अपना काम करके लौट जाते हैं मगर कुछ ऐसे भी पंडित होते हैं, जो बोरिंग माहौल को भी अपने अंदाज से खुशनुमा बना देते हैं।

IMG_COM_20230613_0209_43_1301

IMG_COM_20230613_0209_43_1301

IMG_COM_20230629_1926_36_5501

IMG_COM_20230629_1926_36_5501

कोई भी शुभ कार्य बिना पंडितजी के बिना संपन्न नहीं होता है। फिर चाहे वो शादी हो या बच्चों का नामकरण. कुछ पंडित चुपचाप अपना काम करके लौट जाते हैं मगर कुछ ऐसे भी पंडित होते हैं, जो बोरिंग माहौल को भी अपने अंदाज से खुशनुमा बना देते हैं।

सोशल मीडिया पर अभी इसी तरह का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इसमें देख सकते हैं कि मंडप में शादी कराने के लिए पंडितजी बैठे हुए हैं। उनके साथ ही दूल्हा-दुल्हन उनके परिवार वाले बैठे हुए हैं। यहां पंडितजी मंत्र उच्चार तो करते ही हैं साथ ही रह-रहकर फिल्मी गाना गाने लगते हैं। उनके इसी अंदाज ने शादी को यादगार बना दिया। इतना ही नहीं शादी में आए मेहमान भी उनके अंदाज पर फिदा हो गए।

पंडितजी ने जमाया माहौल

शादी से पहले भी कई तरह की रस्में निभाई जाती हैं और उसमें भी खूब धमाल मचता है। मगर सोचिए पंडितजी भी माहौल बनाने में माहिर हो तो फिर बात ही क्या होगी। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में कुछ इसी तरह का माहौल नजर आ रहा है। इसमें देखेंगे कि पंडितजी मंडप में बैठे हुए हैं। वो यहां मंत्रों के साथ-साथ गाना भी गाना शुरू कर देते हैं। उनके पास हर लाइन के साथ एक गाना तैयार रहता है। पंडितजी की आवाज भी काफी सुरीली थी लिहाजा उन्होंने अपने गायकी वाले अंदाज से सबका दिल जीत लिया। कई लोग उनके अंदाज पर हंसते हुए भी नजर आ रहे हैं।

पंडितजी का यह अंदाज सोशल मीडिया पर पहुंचा तो वायरल होने में जरा भी देर ना लगी। इसे @HasnaZarooriHai नाम के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है। कैप्शन में लिखा गया है, ‘मार्केट में नए पंडित जी आ चुके हैं।’ साथ ही हंसने वाली इमोजी भी पोस्ट की गई है। एक यूजर ने इस पर कॉमेंट किया है, ‘एडवांस बुकिंग करनी पड़ेगी।’ एक और शख्स ने लिखा है, ‘पंडितजी रॉक।’ सौरभ नाम के ट्विटर यूजर लिखते हैं, ‘वाह पंडित वाह आग लगा दिए।’ बता दें कि कुछ मिनट का ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

Tags

samachar

"ज़िद है दुनिया जीतने की" "हटो व्योम के मेघ पंथ से स्वर्ग लूटने हम आते हैं"
Back to top button
Close
Close
%d bloggers like this: