दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट
सड़क पर लड़ाई झगड़े के वीडियो आपने देखे होंगे पर ऐसा वीडियो शायद नहीं देखा होगा। इस वायरल वीडियो में दो लोग बीच सड़क पर जमकर झगड़ पड़ते हैं। इसमें से एक शख्स नेहरू टोपी लगाए दिखता है तो दूसरा धोती में नजर आता है।
दोनों के बीच जमकर हाथापाई होती है, जिसे देख लोग कहते हैं कि क्या बीच सड़क पर नेहरू-गांधी लड़ पड़े हैं?
दरअसल, वायरल वीडियो 26 जनवरी या 15 अगस्त का दिखाई पड़ता है। सड़क पर लोग तिरंगा लिए गुजरते रहते हैं और पीछे ‘आपस में प्रेम करो देश प्रेमियों’ गाना सुनाई देता है। गाने के बोल के उलट सड़क पर ये दो शख्स एक दूसरे से जमकर लड़ते हैं। आखिर में नेहरु टोपी वाला शख्स धोती वाले शख्स को थप्पड़ मार देता है, जिसके बाद धोती वाला शख्स डांस करने लगता है। बता दें कि इस वायरल वीडियो को HasnaZarooriHai नाम के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया, जिसे 10 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है। वायरल वीडियो पर एक शख्स ने लिखा, ‘ये बेहद शांतीपूर्ण लड़ाई है।’ देखें वीडियो –
Nehru vs Gandhi
????? pic.twitter.com/eneCiFxXwj— Hasna Zaroori Hai ?? (@HasnaZarooriHai) April 22, 2023