कमलेश कुमार चौधरी की रिपोर्ट
लखनऊ: निकाय चुनाव में राजधानी के सभी 110 वॉर्डों में प्रत्याशी उतारने का दावा करने वाली बहुजन समाज पार्टी महज 83 सीटों पर ही प्रत्याशियों का ऐलान कर सकी। ऐसे में तय हो गया है कि 27 सीटों पर बसपा का कोई प्रत्याशी नहीं होगा। हालांकि पार्टी पदाधिकारियों का दावा है कि बची सीटों पर समर्थन देकर प्रत्याशियों को जिताया जाएगा।
बहुजन समाज पार्टी ने 2012 के चुनाव में सिंबल नहीं दिया था। उस दौरान प्रत्याशियों को समर्थन दिया गया था। इससे काफी उलझन पैदा हुई थी। इसे देखते हुए 2017 के निकाय चुनाव में पार्टी ने 110 में 102 सीटों पर प्रत्याशी उतारे। हालांकि केवल दो सीटों पर प्रत्याशी जीते। इनमें खरिका वॉर्ड से मुन्ना लाल कुरील और शहीद भगत सिंह वॉर्ड से संतराम गौतम शामिल थे। बाकी सभी सीटों पर पार्टी प्रत्याशी हार गए थे।
वहीं अब पार्टी के रणनीतिकार दावा करते रहे है कि हर सीट पर तीन से चार दावेदार थे। काफी विचार-विमर्श के बाद सिर्फ 83 सीटों पर ही टिकट दिए गए हैं। कई सीटों पर कई दावेदार होने से किसी एक को टिकट देने पर विवाद की आशंका थी। इसे देखते हुए किसी को टिकट नहीं दिया गया है।
बसपा के महानगर अध्यक्ष अखिलेश अंबेडकर का दावा है कि चुनाव में पार्टी का प्रदर्शन काफी अच्छा होगा। कई सीटों पर पार्टी प्रत्याशी मुख्य लड़ाई में हैं। खासकर सरोजनीनगर, बीकेटी, मलिहाबाद आदि क्षेत्रों से सटे ग्रामीण वॉर्डों में पार्टी के प्रत्याशी जीतेंगे। साथ ही बताया कि जिन सीटों पर टिकट नहीं दिया गया है, वहां पार्टी के कई कार्यकर्ता चुनाव लड़ रहे हैं। प्रदर्शन के आधार पर अगले तीन से चार दिन में उन्हें समर्थन दिया जाएगा।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."