Explore

Search

November 2, 2024 7:13 pm

मामूली विवाद ने हिंसक रुख अख्तियार किया, कोने कोने में तैनात पुलिस, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पंहुचे गांव

3 Views

हरीश चंद्र गुप्ता की रिपोर्ट 

बेमेतरा, छत्तीसगढ़। जिले के एक गांव में मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया था। बिरनपुर गांव में उपद्रव के दौरान एक युवक की मौत हो गई थी। इसके बाद गांव में तनाव का माहौल था। हिंसा के बाद बेमेतरा के बिरनपुर गांव में बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती है। सीएम भूपेश बघेल ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। 

10 अप्रैल के बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव बेमेतरा पहुंचे हैं। उनके दौरे को लेकर बिरनपुर में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी। अरुण साव के पहुंचने से पहले बड़ी संख्या में बीजेपी के कार्यकर्ता वहां पहुंचे थे।

अरुण साव के पहुंचते ही हिंसा प्रभावित गांव में जय श्रीराम के नारे गूंजने लगे। अरुण साव ने पीड़ित परिवार से जाकर मुलाकात की है। इसके साथ ही शासन से आरोपियों को फांसी देने की मांग की है। उपद्रव के तुरंत बाद भी गांव में बीजेपी के नेता पहुंचे थे और लोगों से मुलाकात की थी। मृतक युवक का रविवार को अंतिम संस्कार हो गया है। इलाके में भारी पुलिस बल की तैनाती है। साथ ही पुलिस की टीम उपद्रवियों से निपटने में जुटी है। कुछ लोगों की गिरफ्तारी भी हुई।

बेमेतरा की घटना को लेकर बीजेपी लगातार छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को घेर रही है। वहीं, सीएम भूपेश बघेल ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। रविवार को सीएम ने कहा था कि वहां कानून अपना काम कर रही है। गौरतलब है कि बेमेतरा कस्बे से लगभग 60 किलोमीटर दूर स्थित इस गांव में कथित तौर पर स्कूली बच्चों के बीच झगड़े के बाद हिंसा भड़क उठी थी। स्थानीय प्रशासन ने इलाके में धारा 144 लगा दी है और कानून व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए करीब सात सौ पुलिसकर्मियों को गांव और उसके आसपास तैनात किया गया है। गांव की ओर जाने वाले सभी रास्तों को पुलिस ने अवरोधक लगा दिया है।

हिंसा में मारे गये भुवनेश्वर साहू (23) का रविवार को कड़ी सुरक्षा के बीच अंतिम संस्कार किया गया। बीजेपी के मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी ने कहा है कि कांग्रेस शासनकाल में जिस तरह से सांप्रदायिक घटनाएं बढ़ी है, उससे यहां की जनता स्वयं को असुरक्षित महसूस कर रही है। उन्होंने कहा कि यही कारण है कि राज्य में आज स्वत:स्फूर्त बंद रहा और लोग इस शासन से छुटकारा पाना चाहते हैं। इस बीच, प्रदेश कांग्रेस के संचार विभाग के प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा है कि बीजेपी और आरएसएस को इस घटना का राजनीतिकरण नहीं करना चाहिए।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."