हनुमान जन्मोत्सव का कार्यक्रम में शामिल होने आए भारी संख्या में भक्तों का हुजूम

81 पाठकों ने अब तक पढा

सुमित गुप्ता की रिपोर्ट 

बिलासपुर। लखराम में प्रतिवर्ष की भांती इस वर्ष भी हनुमान जन्मोत्सव का कार्यक्रम आयोजन किया गया । जिसमें विद्यार्थी सेना और ग्रामवासी और आप सभी भक्तगणों द्धारा सुबह 9-00 बजे पूजन कर प्रभात फेरी के साथ ग्राम में भ्रमण किया। 

बस स्टैण्ड लखराम में हनुमान जी के झाकी का पूजन किया गया तदपश्चत बस स्टैण्ड लखराम से भारवीडीह, सिंघरी, मदनपुर, रानीगाव होते हुऐ गिरजाबंद हनुमान मंदिर रतनपुर पहुंचा। शोभायात्रा का जगह जगह पर स्वागत हुआ। रामभक्त dj के धुन पर थिरकते हुई यात्रा में सामिल हुए।के लिए बाइक रैली और शोभायात्रा निकाला गया ।

हनुमान जन्मोत्सव शोभायात्रा लखराम से रतनपुर 700 बाईक में लगभग 1500 से अधिक लोगो के द्वारा इस कार्यक्रम में अपना सहयोग प्रदान किया गया।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

Scroll to Top