दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट
किसी ने ठीक ही कहा है कि जब ऐसे दोस्त हों तो दुश्मन की क्या जरूरत है। मामला दिल्ली के बुराड़ी का है। दोस्त ने पहले सेक्सटॉर्शन में ब्लैकमेल किया फिर अपने जिगरी यार से धोखे से वसूली करने लगा। उसकी इस शातिर चाल को दिल्ली पुलिस ने भांप लिया। पुलिस ने तुरंत एक्शन में आते हुए आरोपी शिवम कुमार नाम के दोस्त को गिरफ्तार किया है। वारदात में इस्तेमाल मोबाइल फोन भी कब्जे में ले लिया है।
पुलिस ने बताई कहानी तो उड़ गए होश
डीसीपी सागर सिंह कलसी के मुताबिक, बुराड़ी निवासी एक युवक ने एक शिकायत दी थी। उसके व्हाट्सएप पर एक लड़की ने मेसेज करके पहले दोस्ती के लिए दबाव दिया। फिर उसके जबरन कपड़े उतरवा कर पोर्न विडियो बना लिया। पीड़ित बुरी तरह डर गया। उसने अपने करीबी दोस्त शिवम से सारी बात बताई। दोस्त ने कहा कि चिंता न कर मैं देख लूंगा। आरोपी ने धीरे-धीरे पीड़ित से उस लड़की के नाम पर चार लाख रुपये ऐंठ लिये। जब उसके पास पैसे खत्म हो गए तो उसने पुलिस से शिकायत की। मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी। सीडीआर और बैंक खातों की जांच की। शिवम की भूमिका पर भी पीड़ित ने शक जताया था।
जांच की तो पता चला दोस्त ही निकला दुश्मन
जांच में पता चला कि शुरुआत में पीड़ित को कॉल भरतपुर इलाके से आई। लेकिन कुछ दिनों के बाद कॉलर की लोकेशन बुराड़ी इलाके की ही आई। उसके आधार पर पुलिस आरोपी के घर पहुंची तो वह दोस्त शिवम ही निकला। आरोपी ने योजना के तहत एक सिमकार्ड खरीदा और उसकी मदद से वह खुद पीड़ित को ब्लैकमेलर बनकर कॉल करने लगा। वह मामला रफा दफा करने को ऑन लाइन रुपये भेजता। वह ब्लैकमेलर को रुपये भेजने की बात कर खुद ही रुपये अपने खाते में ट्रांसफर कर लेता।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."