Explore

Search

November 2, 2024 5:00 am

जागरूकता रैली को क्षेत्रीय विधायक सभाकुवंर कुशवाहा ने झंडी दिखाकर रवाना किया

2 Views

इरफान अली लारी की रिपोर्ट

देवरिया। भाटपार रानी ब्लॉक संसाधन केंद्र एवं बड़कागांव मे सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत आयोजित जागरूकता रैली को क्षेत्रीय विधायक सभाकुवंर कुशवाहा ने झंडी दिखाकर रवाना किया।

क्षेत्रीय विधायक ने छात्र छात्राओं को नए सत्र का पाठ्यपुस्तक भी वितरण किया। उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहां की उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार ने बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों को सुदृढ़ करने का काम की है।

उन्होंने कहा कि कायाकल्प योजना के अंतर्गत विद्यालयों को सजाने एवं सवारने का कार्य किया गया है। साथ ही साथ छात्र-छात्राओं के बैठने के लिए बेंच एवं मेज भी उपलब्ध कराया गया है।

क्षेत्रीय विधायक ने कहा कि छात्र-छात्राओं के ड्रेस के लिए प्रतिवर्ष उनके अभिभावक के खाते में ₹1100 सरकार के द्वारा भेजा जा रहा है। वही छात्रों को दिए जा रहे हैं मध्यान्ह भोजन के गुणवत्ता में भी सुधार हुआ है। पूर्व की सरकारों में परिषदीय विद्यालयों की खस्ताहाल के कारण लोग अपने बच्चों का नामांकन तक नहीं कराते थे। लेकिन उत्तर प्रदेश में जबसे भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है तबसे प्रतिवर्ष परिषदीय विद्यालयों में छात्रों के नामांकन में वृद्धि हुई है।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से खंड शिक्षा अधिकारी डॉ प्रभात चंद्र राय,अजय सिंह, ब्लाक प्रमुख बनकटा बिंदा सिंह कुशवाहा, सुरेंद्र सिंह टुनटुन, दिनेश कुमार सिंह, अखिलेश कुशवाहा, वंदना देवी, दीपक यादव, अशोक कुमार उपस्थित थे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."