ठाकुर धर्म सिंह व्रजवासी की रिपोर्ट
आगरा। साधन सहकारी समिति के चुनाव में खेरागढ़ से अरविंद सिकरवार निर्विरोध निर्वाचित हुए।
इस अवसर पर कु. मनीष सिकरवार ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि, निर्वाचन अधिकारी भवानी शंकर, सचिव अनेक सिंह, निर्वाचित सदस्यों में से मनोज तोमर, केलाशी जाटव , भगवान सिंह खानपुर, राकेश कुशवाह एडवोकेट, समाज के वरिष्ठ नेता जोगेंद्र सिंह एडवोकेट, भगत जी, केदार सिंह जी, एवम नवीन निर्वाचित सरपंचों में से रामप्रकाश सिकरवार अयेला, बनिया सरपंच चीत, गजेंद्र सिंह सरपंच डांडा, आदि भारी संख्या में लोगों ने ब्लॉक प्रमुख निवास पर आकर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा।
81 पाठकों ने अब तक पढा
आप को यह भी पसंद आ सकता है 200 वर्षों से कायम कब्जे को डीएम ने कराया मुक्त, हो रही है सराहना
Powered by Inline Related Posts
[embedyt] https://www.youtube.com/embed?listType=playlist&list=UU7V4PbrEu9I94AdP4JOd2ug&layout=gallery[/embedyt]