Explore

Search
Close this search box.

Search

1 January 2025 9:18 pm

लेटेस्ट न्यूज़

बाधित बिजली हुई बहाल, जनता दे रही विधायक को धन्यवाद 

34 पाठकों ने अब तक पढा

आर के मिश्रा की रिपोर्ट

गोण्डा।।् जनपद गोण्डा में हड़ताल पर गये विद्युत कर्मियों की वजह से विद्युत सप्लाई पूर्णतया बाधित हो गयी थी। जिससे कारखानों समेत दुकानदार, मोबाईल टावर एवं आमजन को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा। जिस पर सरकार की मंशानुरूप प्रशासनिक अधिकारियों ने विद्युत व्यवस्था से निजात दिलाने हेतु बेहतर् कदम उठाया है।

बताते चलें कि विकास खण्ड परसपुर अन्तर्गत स्थित विद्युत उपकेन्द्र की व्यवस्था अस्त व्यस्त होने की सूचना को संज्ञान में लेते हुए कर्नेलगंज विधानसभा क्षेत्र के विधायक अजय कुमार सिंह ने विद्युत के आला अधिकारियों व जनपद के जिलाधिकारी से बातचीत कर बिजली समस्या से जूझ रहे क्षेत्रवासियों को निजात दिलाने की मांग किया। विधायक की बात को संज्ञान में लेते हुए जिलाधिकारी डॉ0 उज्जल ने तुरन्त विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया तथा उपजिलाधिकारी कर्नेलगंज को निर्देश देते हुये कहा कि तहसील क्षेत्र कर्नेलगंज स्थित सभी विद्युत उपकेंद्रों से विद्युत सप्लाई की व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए बहाल कराई जाए। जिस पर उपजिलाधिकारी कर्नेलगंज हीरालाल पुलिस क्षेत्राधिकारी नवीना शुक्ला के नेतृत्व में विद्युत विभाग के ए0सी0व इंजीनियर के सहयोग से विद्युत उपकेंद्र परसपुर पहुँचकर जायजा लेते हुए तकरीबन साढ़े ग्यारह बजे तीन फीडर,परसपुर, त्यौरासी, चकरौत की विद्युत सप्लाई बहाल की गई। जिससे उपकेन्द्र पर उपस्थित जनसमूह ने उपजिलाधिकारी सीओ सहित विद्युत विभाग के कर्मचारियों को धन्यवाद दिया।

इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत थाना परसपुर प्रभारी निरीक्षक सन्तोष कुमार सरोज,मय हमराह पुलिस फोर्स के विद्युत उपकेन्द्र पर मौजूद रहे।

प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि उक्त हड़ताल के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाये रखने के लिए कांस्टेबल सभाजीत सिंह,मदन त्रिवेदी, वीरेंद्र मौर्या सहित हल्का लेखपाल तिलकराम को मुस्तैदी रही है।उन्होंने बताया कि उपकेन्द्र की देखरेख की सम्पूर्ण जिम्मेदारी रिंकू सिंह पुत्र नन्दकुमार सिंह एवं असरफ अली उर्फ गुल्ले पुत्र हसन अली को सौपी गयी है।

इस दौरान विधायक प्रतिनिधि इतेंद्र सिंह उर्फ गुड्डू,निवर्तमान चेयरमैन प्रतिनिधि वासुदेव सिंह,सुभाष मिश्रा, शिवकुमार सिंह,सिद्धान्त शुक्ला उर्फ अंशू, सहित तमाम क्षेत्रीयजन मौजूद रहे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़