आर के मिश्रा की रिपोर्ट
गोण्डा। जनपद गोण्डा स्थित जिला पंचायत सभागार में प्रतिभाशाली बेटियों और विभिन्न कार्य क्षेत्रों में अपने कार्यों से अपनी अलग पहचान बनाने वाली महिलाओं को सम्मानित करने हेतु आमंत्रित किया गया।उपस्थित अधिकारियों ने अपने प्रेरक सम्बोधन में महिला सशक्तीकरण और उनके योगदान के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हुये सम्मानित किया गया।
इसी क्रम में विकास खण्ड परसपुर से जिला व्यायाम शिक्षिका प्रियंका सिंह जी को शिक्षा क्षेत्र में विगत 5 वर्षों से किए जा रहे अतुलनीय योगदान के लिये जिला पंचायत अध्यक्ष, जिलाधिकारी तथा मुख्य विकास अधिकारी महोदया द्वारा सम्मानित किया गया।वहीं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने उन्हें प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया।आगामी 08 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आज के कार्यक्रम में मेरी जीवनसंगिनी प्रियंका सिंह शिक्षा क्षेत्र परसपुर अन्तर्गत कम्पोजिट विद्यालय पूरे दौलत में सहायक अध्यापिका होने के साथ-साथ आतरिक्त प्रभार जिला व्यायाम शिक्षिका का भी पूरे लगन व मेहनत के साथ निर्वहन कर रही है।अपने विद्यालय के शैक्षिक एवं भैतिक परिवेश तथा नवाचार में विशेष योगदान देने के साथ जिला पर भी योगा कार्यक्रम में भी अपना अलग स्थान बनाया। ये हमारे परिवार के लिए बहुत ही गौरव की बात है।
इस दौरान जिलापंचायत अध्यक्ष घनश्याम मिश्रा, जिलाधिकारी डॉ0 उज्ज्वल कुमार,मुख्य विकास अधिकारी अरुण मोली, पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ,जिला प्रोबेशन अधिकारी की उपस्थिति महत्तवपूर्ण रही।।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."