आनंद शर्मा की रिपोर्ट
ककोड़. ककोड ग्राम पंचायत के वार्ड नंबर 7 के बसस्टेंड रोड के 25 परिवारों के निवासियों को गंदा पानी पीना पड़ रहा है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार ककोड़ तेजाजी मंदिर से आगे रामदेव जी के मंदिर के सामने पेयजल की लाइन एक महीने से क्षति ग्रस्त हे जिसे कार्मिकों को बार बार कहने के बाद भी सही नहीं किया गया हे उनके अनुसार विभाग ज्वाइंट उपलब्ध नही करवा रहा हे ज्वाइंट आने पर सही होगा.
होली के त्योहार पर जहां एक और सरकार शुद्ध पानी का दावा कर रही हैं जलदाय विभाग के कार्मिकों की मनमानी और लापरवाही के चलते होली के त्योहार पर भी गंदा पानी पीने को मजबुर होना पड़ेगा. वार्ड निवासी बद्री लाल जागिड़, कांता देवी ,मैना देवी गणेश सैन ललिता देवी ने कहा कि यदि समस्या का जल्दी समाधान नहीं किया गया तो मोहल्लेवासियों को आंदोलनात्मक कार्यवाही के लिए बाध्य होना पड़ेगा.
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."