Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 1:58 pm

लेटेस्ट न्यूज़

बिजली विभाग के कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, वीडियो ? देखकर पता चलेगी वजह

32 पाठकों ने अब तक पढा

सुरेन्द्र प्रताप सिंह की रिपोर्ट

जोधपुर: राजस्थान के जोधपुर में बिजली विभाग की टीम पर हमले का वीडियो वायरल हुआ है। विभाग की टीम यहां लंबे समय से बिजली का बिल बकाया होने पर कनेक्शन काटने पहुंची थी। उपभोक्ता के घर पहुंची टीम पर उपभोक्ता के पूरे परिवार ने हमला बोल दिया। घटना को लेकर चाखू थाने में मामला दर्ज करवाया गया है। इस घटना का वीडियो सामने आया जिसमें दो युवक बिजली विभाग के संविदाकर्मी की पिटाई करते नजर आ रहे हैं। वहीं इस परिवार के कुछ लोग और महिलाएं बीच बचाव भी करते दिख रही हैं।

बकाया बिल नहीं चुकाया, मोटाई गांव पहुंची टीम

सब स्टेशन जांबा पर काम करने वाला बिजली विभाग के कर्मचारी लालाराम विश्नोई ने इस मामले की जानकारी दी है। लालाराम ने चाखू थाने में शिकायत भी की है। शिकायत के अनुसार वो विभाग के तकनीकी सहायक द्वितीय दिलीप और संविदाकर्मी एफआरटी गोपालराम के साथ मोटाई गांव पहुंचे थे। बोलरो कैम्पर से उनकी टीम बिजली बिलों के राजस्व वसूली का काम कर रही थी। इसी दौरान भंवरलाल के घर प लगे हुए कनेक्शन को हटाने पहुंचे तो वो भड़क गए। मौके पर बकायादार से समझाइश की गई।

 

पूरा परिवार मारने दौड़ा, पिटाई कर डाली

बकाया बिजली बिल को तुरन्त भरने की बात कही। बकाया भुगतान नहीं होने पर बिजली विभाग की टीम ने कनेक्शन काटने की बात कही। इस पर बकायादार भंवरलाल के बेटै सुनिल, मुकेश और बेटी मंजु, दुर्गा और उसकी पत्नी राधा ने मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान भंवरलाल के साथ वहां मौजूद सुरेश कुमार, दिनेश, ईश्वर, जगदीश और अन्य लोगों ने मिलकर मारपीट की। लालाराम ने बताया कि ‘लाठी-डंगों और सरियों से मारपीट की गई। इस दौरान किसी तरह वहां से जान छुटा कर भागने में सफल हुए’।

रुपए और मोबाइल भी छीना

लालाराम ने बताया कि ‘हमारे साथी गोपालराम का मोबाइल और 15 हजार रुपए भी जबरदस्ती सुरेश कुमार ने छीन लिए। हमारी गाडी को लाठी डंडों से तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया। हमारे विद्युत विभाग का रिकॉर्ड और अन्य स्वारकारी जरूरी कागजात को छीन कर फाड़ दिया। इन सब लोगों ने जान बुझकर कनेक्शन को नहीं हटाने को लेकर हमारे उपर हमला किया साथ ही स्टाफ गोपालराम के पीठ पर जगह- जगह बुरे ढंग से डंडों से पीटा।’

इस पूरे मामले में फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गौरतलब है कि बिजली विभाग के कर्मचारियों ने इस परिवार तथा उसके घर मे आए मेहमानों सभी को इस मामले में आरोपी बनाया है। जबकि इसी परिवार के लोग बीच बचाव करते भी नज़र आ रहे हैं। हालांकि पूरा मामला पुलिस जांच के बाद स्पष्ट हो पाएगा।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़