सर्वेश द्विवेदी की रिपोर्ट
लखनऊ: सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने बुधवार को यूपी विधानसभा में समस्याओं के समाधान बताने के बहाने नेता विपक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर जमकर तंज कसे। उन्होंने कहा, हर समस्या के दो समाधान होते हैं। भाग लो या भाग लो। या तो चुनौती स्वीकार करो या फिर जैसे नेता प्रतिपक्ष की सीट खाली है, वैसे भाग लो। जिस समय सीएम योगी आदित्यनाथ बोल रहे थे उस समय अखिलेश अपनी सीट पर नहीं थे।
योगी ने अपनी बात के शुरू में कहा, मैं कल नेता विरोधी दल की बात को सुन रहा था। मुझे हैरत हो रही थी कि वह इस बात से खुश थे कि यूपी के पैरामीटर को पिछले पायदान पर धकलेने पर उन्हें खुशी हो रही थी। यूपी हर क्षेत्र में पीछे क्यों जा रहा है था। हम सब जानते हैं। हर कोई इसे जानता है।हर समस्या के दो समाधान हैं- भाग लो या भाग लो। या तो उसे चुनौती के रूप में स्वीकार कर समाधान के स्तर पर पहुंचाओ, या फिर जैसे नेता प्रतिपक्ष की सीट खाली है- भाग लो।
इसके बाद सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी पर दूसरा ताना मारा। उन्होंने समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ विधायक अवधेश प्रसाद को संकेत कर कहा, आप इतने बुजुर्ग हैं, इतने वरिष्ठ हैं, हम आपका बहुत सम्मान करते हैं। आपका भी सम्मान करते हैं और शिवपाल जी का भी करते हैं। उनको वहां सम्मान मिले न मिले, हम तो सम्मान करते हैं।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."