आर के मिश्रा की रिपोर्ट
गोण्डा। जनपद गोण्डा अन्तर्गत कोतवाली क्षेत्र कर्नेलगंज में धमसड़ा गाँव में हुई चोरी के दौरान गोलीकांड का कर्नलगंज पुलिस व एसओजी टीम ने खुलासा करते हुए दो अपराधियों को हिरासत में लिया गया।
कर्नलगंज कोतवाल सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि धमसड़ा गांव के निवासी हरित मिश्रा के घर कुछ अज्ञात बदमाश छत के रास्ते घर से घुसकर लूटपाट किया, हल्ला गुहार सुनकर पहुँचे ग्रामीणों द्वारा बदमाशों ने खुद को घिरा देख फायरिंग शुरू कर दी थी जिसमें एक किशोर व युवक को गोली लगी,उक्त घटना को संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर द्वारा डॉग स्क्वायड, फॉरेंसिक टीम व एसओजी सहित पुलिस टीम को घटना के खुलासे के लिए लगाया,जांच के दौरान मिले साक्ष्य के आधार पर कर्नलगंज पुलिस व एसओजी टीम द्वारा ज्ञानचंद पासी निवासी राजापुर थाना परसपुर और जंग बहादुर निवासी राजापुर परसपुर जनपद गोंडा को हिरासत में लिया,पूछताछ के दौरान अभियुक्तों द्वारा घटना को अंजाम देने की बात कही गई।
पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर द्वारा बताया गया कि अभियुक्त ज्ञानचंद पासी के खिलाफ 41 मुकदमा और जंग बहादुर उर्फ जंगू के विरुद्ध 13 मुकदमें अलग-अलग थानों में दर्ज है,कोतवाली करनैलगंज प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह और एसओजी प्रभारी संतोष कुमार सिंह के द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ कार्यवाही करते हुये न्यायालय रवाना किया गया।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."