Explore

Search
Close this search box.

Search

15 January 2025 10:34 am

लेटेस्ट न्यूज़

‘हुजूर, आधी दर्जन महिलाएं खेत में शौच कर देती हैं’ ; एक अजूबे आवेदन ने हलचल मचा दी

43 पाठकों ने अब तक पढा

रुपेश कुमार झा की रिपोर्ट 

भागलपुर: जिले के पीरपैंती अंचल कार्यालय में इन दिनों एक अजूबे आवेदन ने हलचल मचा दी है। आवेदक की शिकायत ऐसी कि आप पढ़ लें तो शायद पहली नजर में आपकी हंसी नहीं रुकेगी। लेकिन अगर आप इस आवेदन को बारीकी से पढ़ेंगे तो एक किसान की पीड़ा महसूस करेंगे। मामला थाने के बजाय अगर अंचल कार्यालय में गया है तो इसकी गंभीरता का आप अंदाजा भी लगा सकते हैं। भूमि कब्जा, फसल का जबरदस्ती नुकसान या फिर मवेशियों के जबरन चराने की कई शिकायतें आपने सुनी होगी। लेकिन इस किसान की पीड़ा काफी अलग है।

‘हुजूर, महिलाएं खेत में शौच कर देती हैं’

मामला पीरपैंती थाना क्षेत्र के गोविंदपुर का है। जहां ईश्वर मंडल के पुत्र किसान चंदरदेव मंडल ने पीरपैंती अंचलाधिकारी को आवेदन देकर आधा दर्जन महिलाओं के खिलाफ कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। किसान चन्दरदेव ने अपने आवेदन में लिखा है कि घर में शौचालय होने के बावजूद ये सभी महिलाएं उनके खेत में जाकर शौच करती हैं। जिसके कारण उनकी गेहूं का फसल खराब हो रही है। किसान चन्दरदेव की मानें तो ये सभी महिलाएं दुर्भावना से ऐसा करती हैं, क्योंकि उस जगह पर और लोगों के भी खेत हैं। लेकिन किसी के खेत में ना जाकर उनके खेत में ये महिलाएं शौच करती हैं। देखिए वो आवेदन…

विरोध करने पर मारपीट का आरोप

वहीं इसका जब वह विरोध करते हैं तो इन महिलाओं के पति चन्दरदेव के साथ मारपीट करने के लिए उतारू हो जाते हैं। किसान चन्दरदेव के भाई के पुत्र विनय मंडल इस बारे में बताते हैं कि उनके बड़े बाबूजी चन्दरदेव मंडल ने वाकई में अंचल कार्यालय में इन महिलाओं के विरूद्ध आवेदन दिया है। उन्होंने कहा कि पहले महिलाओं को काफी समझाया गया लेकिन वो लोग नहीं मानी। इसके बाद अंचल कार्यालय में शिकायत की गई थी। शिकायत के बाद अंचल से कुछ कर्मी आए भी और इन महिलाओं को समझाया, लेकिन ये लोग अभी भी नहीं मान रही हैं।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़