Explore

Search
Close this search box.

Search

15 January 2025 10:26 am

लेटेस्ट न्यूज़

ऐसी खबर यक़ीनन आपने पढ़ी सुनी नहीं होगी; रेल तले हो गई पटरियां गायब….

48 पाठकों ने अब तक पढा

शशांक झा की रिपोर्ट 

भागलपुर: आपने कुछ महीने पहले ऐसी कई खबरों के बारे में सुना होगा कि चोरों ने सरेआम पुरा पुल गायब कर दिया, रेलवे का इंजन तक बेच दिया गया और तो और मोबाइल टावर तक चोर उखाड़ ले गए। लेकिन इस बार तो चोरों ने हद ही कर दी। वो भागलपुर-दुमका रेल रूट से पटरी उखाड़ ही ले भागने की तैयारी थे। यूं समझिए कि 26 पटरियों को उखाड़ ही लिया गया था और लापता करने की तैयारी चल रही थी। इसके लिए चोरों का गैंग बकायदा एक हाईवा गाड़ी तक ले आया था। हद तो ये कि न तो उन्हें रेल प्रशासन का खौफ था और न ही पुलिस का। चोरों का गैंग तसल्ली से रेलवे की पुरानी पटरियों को गाड़ी में लादने में लगा हुआ था। दिनदहाड़े इस कांड को अंजाम देने में आधे दर्जन चोर लगे पड़े थे।

रेलवे की 26 पटरियां लापता करने की थी तैयारी

वहीं जब चोर अपने काम को अंजाम देने में लगे हुए थे तभी पटरी के मेटेनेंस के काम को लेकर रेलवे के कुछ स्टाफ उसी रूट की तरफ से गुजर रहे थे। अचानक उनकी नजर पड़ी तो देखा कि यहां तो पटरियां की गायब की जा रही हैं। एक बड़ी सी गाड़ी पर दो दर्जन से ज्यादा पटरियां लाद ली गई थीं। रेलवेकर्मियों ने फौरन इसकी जानकारी रेल सुरक्षा बल को दी। इसके बाद RPF ने मौके पर धावा बोल दिया।

पुरानी पटरियों को निशाना बनाने वाले चोर गिरफ्तार

चोर जिन पटरियों को चुरा रहे थे वो रेलवे की पुरानी पटरियां थीं। ये कांड इसी मंगलवार की रात को बाराहाट और मंदार हिल रेलवे स्टेशन के बीच में अंजाम दिया जा रहा था। चोर इन पटरियों को ले ही उड़ते, क्योंकि ये सारा माल गाड़ियों में लाद चुके थे। लेकिन RPF ने इनका मंसूबा नाकाम कर दिया और पटरियों को वापस अपने कब्जे में लेते हुए 6 चोरों को गिरफ्तार कर लिया। जिनकी लिस्ट इस तरह से है।

  • शिवपूजन केवट, मध्यप्रदेश के मझौली थाना का निवासी और टेलर ड्राइवर
  • विपिन कुमार राय, छपरा में पानापुर के चौसा गांव का निवासी
  • अजय कुमार, बौंसी थाना इलाके के अमरबढ़ैत का रहने वाला और हाइड्रा ड्राइवर
  • अशोक गिरी बौंसी थाना इलाके के अमरबढ़ैत का रहने वाला
  • बैजू मंडल और बाराहाट थाना इलाके के छोटी धरहरा का निवासी जगन्नाथ कुमार
samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़