Explore

Search
Close this search box.

Search

15 January 2025 10:37 am

लेटेस्ट न्यूज़

चलती ट्रेन से लटकाया गया एक और झपटमार ; धड़कनें तेज हो जाएंगी इस वीडियो ? को देखकर 

56 पाठकों ने अब तक पढा

प्रशांत झा की रिपोर्ट 

भागलपुर :  बिहार से तकरीबन दो सप्ताह पहले ट्रेन से लटके एक झपट्टा मार का वीडियो तेजी के साथ वायरल हुआ था। इस वीडियो को जिस किसी ने देखा, उसके रोंगटे खड़े हो गए। अब ठीक वैसा ही वीडियो भागलपुर से वायरल हुआ है। भीड़ तंत्र ने इस बार भी कतई रहम न दिखाते हुए झपट्टा मार को ट्रेन से लटका दिया। इतना ही नहीं, उसे अर्धनग्न कर जमकर पीटा गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार को भागलपुर के लैलख रेलवे स्टेशन पर एक झपट्टा मार यात्री से मोबाइल छीनकर भागने लगा। बोगी के अंदर ही उसने इस कृत्य को अंजाम दिया। मोबाइल छिनता देख, पीड़ित युवक उसके पीछे भागने लगा। उसी समय झपट्टा मार जमालपुर से साहिबगंज जा रही पैंसेंजर ट्रेन पर चढ़ गया। ‘चोर-चोर’ कहते हुए दौड़ रहे पीड़िता का इशारा समझ पैंसजर में बैठे लोगों ने उस झपट्टा मार को पकड़ लिया। फिर क्या देखते ही देखते, भीड़ तंत्र झपट्टा मार पर हावी हो गया।

 

पीटने और वीडियो बनाने वालों में मची होड़

बेगूसराय की तरह ही यहां भी झपट्टा मार को ट्रेन से लटकाते हुए उसकी जमकर पिटाई की गई। बोगी में बैठे लोगों में दर्जनों ने उस झपट्ट मार पर अपना हाथ साफ किया। यही नहीं इस पूरे मामले का वीडियो भी अपने फोन में कैद करने लगे। जो अब वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे झपट्टा मार को ट्रेन से लटकाया गया और लोगों में वीडियो बनाने की होड़ सी मच गई। 

गिरने से बाल-बाल बचा झपट्टा मार

इस दौरान झपट्टा मार अपनी जान की भीख मांगता रहा। वीडियो काफी भयभीत कर देने वाला रहा। आरोपी को ऐसे लटकाया गया कि कई बार ऐसा भी हुआ कि लगा वो अब गिर ही जाएगा। लेकिन लोगों ने उसकी पैंट पकड़ उसे बोगी के अंदर खींच लिया। फिर जमकर लात-हाथ घूंसों से उसकी पिटाई की गई। हैरानी की बात ये है कि पूरे मामले में किसी प्रकार की कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई गई। वहीं मौके पर भी कोई पुलिसकर्मी दिखाई नहीं दिया।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़