Explore

Search
Close this search box.

Search

1 January 2025 6:40 pm

लेटेस्ट न्यूज़

कातिल बीवी का खौफनाक सच ; पति की लाश पडी थी और बीवी कमरे में प्रेमी के साथ मस्ती मार रही थी

21 पाठकों ने अब तक पढा

सुरेन्द्र प्रताप सिंह की रिपोर्ट 

जयपुर। पति की मौत की सूचना पाकर पत्नी खुश हो गई। उसने अपने लवर को शाबासी दी और उसके बाद दोनो ने काफी समय तक इस मर्डर को एंजाय किया। साथ निजी पल बिताए और उसके बाद दोनो अपने अपने घरों को चले गए, जैसे कुछ हुआ ही नहीं । मर्डर का प्लान पूरी तरह से फुलप्रूफ समझा जा रहा था, लेकिन पुलिस ने इसे खोल ही दिया और वह भी चंद घंटों में ही। घटनाक्रम जयपुर जिले के गोविंदगढ़ थाना इलाके का है।

खून से लथपथ थी लाश-टूट चुकी थी सारी हड्डियां

पुलिस ने बताया कि तीन दिन पहले गोविंदगढ़ से कुछ दूरी पर रेनवाल के नजदीक एक युवक की लाश मिली थी। उसके सिर पर गंभीर चोट के निशान थे। हाथ – पैर की हड्डियां टूटी हुई थी। देखकर लग रहा था कि कार की चपेट में आने से मौत हुई है। पुलिस को वहां से मोबाइल फोन मिला। उसकी पहचान गिरधारी लाल के रुप मे की गई। पुलिस ने घर पर जब मौत की सूचना भेजी तो पत्नी का रियेक्शन पुलिस को कुछ अखर गया।

मास्टर माइंड पत्नी ही तो थी

पुलिस ने पत्नी को हिरासत में लिया। फिर गिरधनी के मौसेरे भाई को भी पकडा और फिर मुख्य आरोपी तक पुलिस पहुंची। गोविंदगढ़ पुलिस ने बताया कि हत्या की इस वारदात के पीछे अवैध प्रेम प्रसंग हैं। गिरधारी की पत्नी कमला ने पूछताछ में बताया कि वह सुनील नाम के एक युवक के साथ प्रेम में थी। दोनो के बीच में कई बार संबध बने। कुछ दिन पहले गिरधारी को पता लगा तो उसने बवाल कर दिया।

ऐसे अपने ही पति को दी खौफनाक मौत

बस फिर पति को हटाने की तैयारी कर ली। गिरधारी के मौसेरे भाई रमेश को भी साथ ले लिया गया। तीन दिन पहले रमेश और सुनील ने गिरधारी को शराब पिलाई। उसके बाद उसे कार से रौंद दिया। सिर पर कई बार कार चढाई। हाथ पैरों की हड्डियां तोड़ दी और इसे हादसे का रुप देने की कोशिश की। इस मर्डर के बाद सुनील और कमला ने मुलाकात भी की।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़