Explore

Search

November 2, 2024 2:54 am

तीन दिवसीय आवासीय युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम समापन

4 Views

इरफान अली की रिपोर्ट 

देवरिया। नेहरू युवा केन्द्र देवरिया द्वारा आयोजित तीन दिवसीय आवासीय युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन सोमवार को सोंदा स्थित नन्द पैलेस में किया गया।

प्रशिक्षण के समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि जनपद देवरिया के आदरणीय जिलाधिकारी जे0 पी0 सिंह व विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा की उपस्थिति रही।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी देवरिया ने कहा कि युवाओं के स्वावलंबी बनने की दिशा में नेहरू युवा केन्द्र का प्रयास सराहनीय है नेहरू युवा केन्द्र द्वारा संचालित गतिविधि युवाओ के कुशल विकास के साथ साथ उनके सर्वांगीण विकास को प्रेरित करती हैं।

युवाओं को प्रशिक्षण के दौरान प्राप्त ज्ञान को अपने सार्वजनिक जीवन में उपयोग करना चाहिए तथा समुदाय के विकास में अपना योगदान सुनिश्चित करना चाहिए।

विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने कहा कि युवा शक्ति के माध्यम से ही भारत विश्व गुरु बन पायेगा समाज में व्याप्त कुरूतियो तथा बुराइयों को दूर करने में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका होती हैं अपराधो को रोकने में भी युवाओं की भूमिका महत्वपूर्ण है युवा स्व रोजगार अपनाकर अपना तथा अपने समुदाय का विकास कर सकेगे।

इसके पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथि को जिला युवा अधिकारी विकास तिवारी के द्वारा स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्र भेट कर किया गया।

इस अवसर पर श्री विकास तिवारी ने कहा कि ग्रामीण स्तर पर अतुलनीय प्रतिभाएं छिपी होती हैं जिन्हे मुख्य पटल पर लाने का दायित्व नेहरू युवा केन्द्र का होता है यह प्रशिक्षण इसी के निमित आयोजित किया गया है जिसमे 10 विकास खंडों के 40 युवाओं व युवतियों ने प्रतिभाग किया है।

कार्यक्रम का संचालन राज्य प्रशिक्षक अजीत तिवारी ने किया। 

तीसरे दिन सत्र की शुरुआत योगाभ्यास एवं शर्म दान के साथ हुआ।

प्रथम सत्र में डिजिटल इंडिया विषय पर प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए वक्ता दर्पण चीफ ने कहा कि वर्तमान युग तकनीकी का है युवाओं को तकनीकी ज्ञान होना आवश्यक है।

मुरीली मोहर सिंह व डॉ0 सौरभ श्रीवस्त्व ने कहा कि निरंतर प्रगतिशील रहना ही सफलता का मूलमंत्र है।

कार्यक्रम के दरम्यान प्रतिभागियों को युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम से संबंधित प्रमाण पत्र वितरित कर उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाए दी गई।

उक्त अवसर युवा कार्यक्रम एवं लेखा सहायक नमिता कुशवाहा, प्रशिक्षक दिन दयाल पाण्डेय, समाजसेवी विशाल पाण्डेय, देवव्रत पाण्डेय, शुभम त्रिपाठी, राहुल मल्ल, अमरेंद्र यादव, शशिभूषण प्रजापति, दीपक पाल, अंकित सिंह, गरिमा पाण्डेय, लक्ष्मी मिश्रा, मोनी विश्वकर्मा, कंचन मौर्या, नेहा राव समेत अनेक युवा मण्डल पदाधिकारियों व सदस्यो की उपस्थिति रही।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."