VIDEO: पिता की विरासत के खातिर एक्ट्रेस प्रियंका शर्मा एक्टिंग छोड़कर बन गई आढ़ती

62 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट 

मुरादाबाद: परिवार के लिए उज्जवल और स्वर्णिम भविष्य को दाँव पर लगाकर…मंडी में आढ़ती का काम संभाल रही ये हैं प्रियंका शर्मा…जिन्हें अब तक आपने टीवी सीरियल में देखा होगा…मगर, अब प्रियंका ने अपनी चम-चमाती जिंदगी को छोड़कर पुरुष एकाधिकार वाले कारोबार में कदम रख दिया है…प्रियंका ने न सिर्फ महिला सशक्तीकरण की मिसाल पेश की है…बल्कि मंडी में काम करते हुए साबित कर दिया है कि बेटियां बेटों से कम नहीं है…

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=R0lzOJqulMg[/embedyt]

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

Scroll to Top