धू धू कर अचानक जलने लगा पीपल का पेड़, मची अफरातफरी

71 पाठकों ने अब तक पढा

आर के मिश्रा की रिपोर्ट

गोण्डा। हाईवे मार्ग पर लगा एक पीपल का पेड़ अचानक धू धूकर जलने लगा। जिसे देखते ही ग्राम वासी व राहगीर आग बुझाने का प्रयास करने लगे,आग की लपटें काफी ऊपर होने की वजह से आग पर काबू पाने में सिर्फ नाकामयाबी रही।

बताते चलें कि थाना क्षेत्र नवाबगंज अन्तर्गत कटरा भोगचन्द्र टिकरी मोड़ के समाने लगा वर्षों पूराना पीपल का पेड़ अज्ञात कारणों से अचानक जल उठा एक साथ कई टहिनियाँ जलने लगी। ग्रामीण बुद्ध लाल यादव का कहना है कि पीपल पेड़ से एकाएक आग लपटें निकलने लगी। जिसकी कोई वजह नहीं पता चल रहा है।

इस बावत थानाध्यक्ष अरुण दिवेदी ने बताया कि सूचना मिलने पर मौके पहुंचकर आग लगने का कारण पता किया जा रहा है।वही हाईवे रोड पर पेड़ जलने की वजह से वाहनों को रूट डाइवर्जन कराते हुए घुमाया जा रहा है।। उन्होंने बताया कि इस सम्बंध में फायर ब्रिगेड को सूचना दे दी गई है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

Scroll to Top