Explore

Search

November 2, 2024 4:05 am

सरकारी नाले की जमीन पर लगे हरे आम के पेड़ों की धड़ल्ले से हो रही कटाई, न हो रही निलामी और गायब हो गई लकड़ियां, वीडियो ? देखिए

4 Views

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट 

गोंडा। ग्राम पंचायत दुल्हापुर बनकट के सरकारी नाले की जमीन पर लगे हरे आम के पेड़ों की कटाई धड़ल्ले से की जा रही है। इसकी सूचना एक हफ्ता पूर्व हल्का लेखपाल को ग्राम पंचायत के लोगों द्वारा दिया गया था। उसी आम के पेड़ों की कटाई धड़ल्ले से ठेकेदारों के द्वारा कराई जा रही थी।

पेड़ कटने की सूचना जब ग्राम वासियों को हुआ तब हल्का लेखपाल मौके पर पहुंचकर कागज का कोरम पूरा करने के लिए लकड़ी का सुपुर्दनामा राज बहादुर सिंह पुत्र फतेह बहादुर सिंह को कर दिया गया। इससे पूर्व कई बार ग्राम पंचायत के कई पेड़ों की कटाई की जा चुकी है जिसका भी सुपुर्दनामा राज बहादुर सिंह के नाम किया जा चुका है। आज तक उन लकड़ियों का नीलामी नहीं हो पाई और वह लकड़ियां गायब हो गई।

 

लेखपाल के द्वारा ना तो कोई f.i.r. कराया गया और ना ही इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को दी गई। हमेशा की भाांति इस बार भी ठेकेदार का नाम अज्ञात के नाम कर दिया गया। कुछ दिन बाद यह भी लकड़िया गायब हो जाएंगे और भी लगे पेड़ जल्द ही कट जाएंगे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."