आर के मिश्रा की रिपोर्ट
गोण्डा। जनपद गोण्डा अन्तर्गत त्रिमुहानी संगम पसका सूकरखेत श्री तुलसी जन्मभूमि न्यास एवं सनातन धर्म परिषद के तत्वावधान में 41वां राष्ट्रीय रामायण मेला एवं सूकरखेत महोत्सव का आयोजन 5 जनवरी से 6 जनवरी 2023 तक किया जाना है।
इस बावत जानकारी देते हुए डॉ0 स्वामी भगवदाचार्य ने बताया कि इस अवसर पर श्रीरामचरितमानस पाठ, भगवन्नाम संकीर्तन एवं भजन का कार्यक्रम सम्पन्न होगा।पौष शुक्ल एकादशी को सूकरखेत परिक्रमा वाराह भगवान मंदिर , गुरु नरहरिदास आश्रम, वाराही देवी मंदिर और तुलसी जन्मभूमि तुलसीधाम राजापुर होते हुए 5 कोसी सूकरखेत परिक्रमा की गयी। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का शुभारंभ 5 जनवरी सायं 5 बजे मांसरयू महारानी की आरती से किया जाएगा तत्पश्चात सायं 6 बजे रामायण मेला का श्रीगणेश किया जाएगा वहीं 6 जनवरी 2023 सायं 4 बजे रामायण मेला का समापन होगा।
उक्त रामायण मेला में विशाल भण्डारा का आयोजन किया जाएगा।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."