आर के मिश्रा की रिपोर्ट
गोण्डा।। जनपद गोण्डा अन्तर्गत कोतवाली कर्नलगंज परिसर में खड़ा एक ट्रक से ही सामान चोरी हो गया।तो बाहर की चोरियों का नजारा क्या हो सकता है,पुलिस कितना सक्रिय है इसका अनुमान आप खुद ही लगा सकते है।
पुलिस ने तहरीर लेने से किया मना, कहा भाग जाओ यहाँ चोरी कौन करेगा
बताते चलें कि खनन मामले में सीज ट्रक को कोतवाली परिसर में पुलिस की अभिरक्षा में खड़ा किया गया।पीड़ित का आरोप है कि शनिवार को जब खाना खाने गये तभी मौका पाकर बगल में सीज की गई खड़ी डग्गामार बस पर तैनात कर्मियों द्वारा ट्रक में रखा जैक सहित अन्य जरूरी सामान व कमानी के टुकड़ों को चोरी कर लिया गया।वापस आने पर जब ट्रक वाले टूलकिट को खुला देखकर अचंभित हो गये तथा उसमें रखे सामान की जाँच किया यो पता चला कि टूलकिट में रखा सामान गयाब है। उन्होंने पता लगाना शुरू किया कि इसी बीच ट्रक के भीतर बस संचालक का विजिटिंग कार्ड एवं एक आधार कार्ड पड़ा मिला।जिस पर देवीगंज तिलमहा निवासी दीपक सिंह पुत्र भगवान बख्स सिंह द्वारा ट्रक से सामान चोरी होने की लिखित तहरीर पुलिस को देने का प्रयास किया गया लेकिन पुलिस ने पीड़ित से तहरीर लेने से मना करते हुये यह कहकर भगा दिया गया कि कोतवाली परिसर में चोरी होती है,कौन करेगा चोरी।
पीड़ित अपने ट्रक से हुये सामान चोरी के मामले को लेकर सिर्फ इधर उधर चक्कर काट रहा है। पुलिस किसी भी प्रकार से सहायता करने की जहमत उठाना नही चाहती है।
इस बावत क्षेत्राधिकारी करनेलगंज विनय सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में नही है कोतवाली का सीयूजी नम्बर बन्द होने एवं घटना से अवगत न कराये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उक्त मामले की जानकारी करते हुए कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."