हल्का लेखपाल पर लगा सरकारी भूमि से पेड़ कटवाकर विक्री करने का आरोप, एसडीएम से हुई शिकायत

71 पाठकों ने अब तक पढा

आर के मिश्रा की रिपोर्ट

गोण्डा। जनपद गोण्डा अन्तर्गत तहसील क्षेत्र के विकास खण्ड कटरा बाज़ार निवासी एक व्यक्ति ने शिकायती पत्र देकर हल्का लेखपाल पर सरकारी जमीन पर लगे पेडों को कटवाकर बिक्री करने का आरोप लगाया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कटरा बाजार के ग्राम कलवारी पूरे दीक्षित निवासी रामदेव ने एक लिखित प्रार्थना पत्र उपजिलाधिकारी कर्नलगंज को देते हुये शिकायत की है कि सड़क व तालाब की भूमि पर लगे बेशक़ीमती शीशम व चिलबिल समेत तीन पेड़ गूलर को अवैध रूप हल्का लेखपाल व उसके सहयोगी एक और लेखपाल द्वारा कटवाकर बिक्री कर दिया गया है।

शिकायतकर्ता ने उपजिलाधिकारी से उक्त प्रकरण को संज्ञान में लेकर मामले की जांचोपरांत पेड़ के मूल्यांकन कर उसकी धनराशि की वसूली करते हुये सरकारी खजाने में जमा करवाते हुए दोषी लेखपाल के खिलाफ विधिक कार्यवाही किये जाने की मांग की है।

इस बावत उपजिलाधिकारी कर्नलगंज हीरालाल ने उक्त प्रकरण को संज्ञान में लेकर सम्बन्धित राजस्व निरीक्षक एवं थाना प्रभारी निरीक्षक कटरा बाजार को मामले की जाँच कर दोषियों के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

Scroll to Top