आर के मिश्रा की रिपोर्ट
गोण्डा। जनपद गोण्डा अन्तर्गत विकास खण्ड परसपुर स्थित महाकवि तुलसीदास पीजी कॉलेज की प्राचार्या डॉ0 बीना सिंह के निर्देशक्रम में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित की गई।
महाविद्यालय की मुख्य नियंता डॉ0 सीमा तिवारी ने जानकारी देते हुये बताया कि विगत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी उक्त महाविद्यालय में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित कर शिक्षा में विशेष रुचि रखने वाले होनहार छात्र छात्राओं का चयन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस वर्ष 2022-2023 की सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के तहत ली गयी परीक्षा में विद्यालय के चार सौ साठ छात्र छात्राओं ने बड़े ही उत्साह पूर्वक हिस्सा लिया।
महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ0 बीना सिंह ने कहा कि उक्त सामान्य ज्ञान परीक्षा को पूरी पारदर्शिता के साथ उनकी निगरानी में सम्पन्न हुआ। बेहतर स्थान पाने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित करते हुये पुरस्कृत किया जायेगा जिससे महाविद्यालय में शिक्षा अर्जित करने वाले समस्त छात्र छात्राओं का हौशला बुलन्द हो सके तथा अगले वर्ष और भी ज्यादा संख्या के प्रतियोगिता में भागीदारी सुनिश्चित कर महाविद्यालय का नाम रौशन करें।
इस दौरान डॉ0 ज्योतिबाला पाण्डेय,रुची सिंह अनुपम सिंह, डॉ0 श्रेयशी ठाकुर ने परीक्षा को सफल बनाने में भरसक प्रयास किया।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."