31 पाठकों ने अब तक पढा
आनंद शर्मा की रिपोर्ट
ककोड़. आज सुबह 11 बजे किसानो NH116 रोड जाम का प्रयास किया जिससे रोड 10 मिनट तक बाधित रहा .प्राप्त जानकारी के अनुसार कल ककोड़ में निजी डीलरों के यहाँ खाद की दो गाड़ी आई थी जिनका वितरण आज होंना था।
सूचना के आधार पर आसपास के 250 से 300 किसान खाद लेने मोके पर पहुच गए जहाँ डीलर द्वारा विभाग के कर्मचारियों के उपलब्ध नही होने के कारण खाद नही देने के बारे में कहा गया इस पर ग्रामीणों ने गुस्से में आकर जाम का प्रयास किया सूचना पर थाना प्रभारी उनियारा छोटेलाल , बनेठा प्रभारी हेमराज ओर नगरफोर्ट से पुलिस जाप्ता मोके पर पहुँचा ओर भीड़ को नियंत्रित कर यातायात सुचारू करवाया।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."
Post Views: 31