Explore

Search
Close this search box.

Search

20 January 2025 1:24 am

लेटेस्ट न्यूज़

जनपद स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में फरह ब्लॉक ने लहराया परचम

38 पाठकों ने अब तक पढा

ठाकुर धर्म सिंह ब्रजवासी की रिपोर्ट

फरह । बेसिक शिक्षा के परिषदीय जिला स्तर की द्वि दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन गणेशरा स्टेडियम मथुरा में किया गया।

प्रतियोगिता का शुभारंभ विशिष्ट अतिथि श्री किशन सिंह चौधरी जिला पंचायत अध्यक्ष मथुरा द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर एवं मशाल जला कर किया गया।

इस अवसर पर प्रभारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जितेन्द्र सिंह, हरेश कुमार शारीरिक शिक्षा प्रवक्ता डाइट मथुरा, प्रभु कांत उपाध्याय जिला व्यायाम शिक्षक मथुरा, कुमारी सीमा शर्मा जिला व्यायाम शिक्षिका मथुरा , संजीव कुमार आज़ाद (ब्लॉक पीटीआई) फरह, इंद्रपाल सिंह (टीम मैंटर ) हेमराज सिंह, लोकेन्द्र प्रसाद ए आर पी, ललित रावत, गोविन्द संजीव यादव, दुर्गेश सत्संगी (टीम कोच), कृपा शंकर (टीम कोच), हरजीत सौलंकी ( ब्लॉक पीटीआई नगर क्षेत्र मथुरा), रीना सिंह (ब्लॉक पीटीआईं) राया, उमेश चन्द शर्मा( निर्णायक) रितु चतुर्वेदी, राजेश पचौरी (टीम कोच), श्वेता अग्रवाल( टीम मैंटर), अभय राज सिंह,सौरव वर्मा, विजय सिंह , शिवानी सिंह के साथ साथ शिक्षक संघों के विभिन्न पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।

प्रतियोगिता में एथलेटिक्स व्यक्तिगत खेलकूद स्पर्धाओं में जनपद मथुरा के ब्लॉक फरह से प्राथमिक स्तर बालक वर्ग में 50 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक सूरज कुमार प्राथमिक विद्यालय बरौदा मशरकपुर,100 मीटर दौड़ में सूरज कांस्य पदक, 200 मीटर दौड़ में सूरज बरौदा मशरकपुर स्वर्ण पदक, 400 मीटर दौड़ में देवा सoविoधाना जीवना स्वर्ण पदक, लंबी कूद में नीरज प्राथमिक विद्यालय भाहई स्वर्ण पदक,लंबी कूद में अजय उच्च प्राथमिक विद्यालय सरूरपुर कांस्य पदक, प्राथमिक स्तर बालिका वर्ग में लम्बी कूद में राधा स्वर्ण पदक प्राथमिक विद्यालय बरौदा मशरकपुर, उच्च प्राथमिक स्तर बालक वर्ग में ऊंची कूद में हरेंद्र कुमार स्वर्ण पदक उच्च प्राथमिक विद्यालय चौकीपुरा,ऊँची कूद में राजकुमार कांस्य पदक उच्च प्राथमिक विद्यालय बरौदा मशरकपुर, गोला फेंक राजकुमार रजत पदक उच्च प्राथमिक विद्यालय बरौदा मशरकपुर, तस्तरी फेंक देवेंद्र कुमार उच्च प्राथमिक विद्यालय बरौदा मशरकपुर उच्च प्राथमिक स्तर बालिका वर्ग में ऊंची कूद में कुमारी तनु रजत पदक संविलियन विद्यालय धाना जीवना, ऊंची कूद में वंदना कांस्य पदक उच्च प्राथमिक विद्यालय बरौदा मशरकपुर, गोला फेंक में काजल स्वर्ण पदक उच्च प्राथमिक विद्यालय बरौदा मशरकपुर गोला फेंक में सोनिया रजत पदक उच्च प्राथमिक विद्यालय बरौदा मशरकपुर, तश्तरी फेंक में काजल स्वर्ण पदक उच्च प्राथमिक विद्यालय बरौदा मशरकपुर,कुस्ती में 25+ किलो ग्राम भार वर्ग में गजेंद्र कुमार स्वर्ण पदक संविलियन विद्यालय धाना जीवना,45+ किलो ग्राम भार वर्ग में सत्यम कुमार स्वर्ण पदक उच्च प्राथमिक विद्यालय महुअन, बालिका वर्ग में 25+ अंजली स्वर्ण पदक संविलियन विद्यालय फतिहा,35-40 किलो ग्राम भार वर्ग में डौली उच्च प्राथमिक विद्यालय बरौदा मशरकपुर टीम गेम स्पर्धाओं में प्राथमिक स्तर बालक वर्ग खो खो स्वर्ण पदक संविलियन विद्यालय फतिहा एवं कबड्डी खेल मे रजत पदक संविलियन विद्यालय धाना जीवना, उच्च प्राथमिक स्तर बालक वर्ग खो खो में रजत पदक उच्च प्राथमिक विद्यालय बरौदा मसरकपुर, उच्च प्राथमिक स्तर बालिका वर्ग खो खो स्वर्ण पदक संविलियन विद्यालय फतिहा, एवं खो खो खेल में रजत पदक संविलियन विद्यालय फतिहा, प्राथमिक स्तर बालिका वर्ग खो खो स्वर्ण पदक संविलियन विद्यालय फतिहा ब्लॉक फरह से एथलेटिक्स व्यक्तिगत खेलकूद स्पर्धाओं 20 पदक प्राप्त किये। वहीं टीम गेम कबड्डी एवं खो खो में कुल 70 पदक प्राप्त किये गये।इनमें कुल पदक 46 स्वर्ण ,39 रजत एवं 5 कांस्य पदक कुल 90 पदक के साथ जनपद में सबसे ज्यादा कुल 123 अंक प्राप्त करते हुऐ सत्र 2022-23 में जनपद स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का ओवर आल चैंपियन रहा फरह ब्लॉक। आगामी मंडल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं के लिए कुल 85 खिलाड़ियों के चयनित होने पर समस्त खिलाड़ियों एवं टीम मेंटर्स/कोचो को ब्लॉक के समस्त अध्यापक, अध्यापिकाओं द्वारा बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़