Explore

Search
Close this search box.

Search

November 25, 2024 11:11 am

लेटेस्ट न्यूज़

देर रात पड़ा नगर पालिका परिषद कार्यालय में छापा, मचा हड़कंप

13 पाठकों ने अब तक पढा

आर के मिश्रा की रिपोर्ट

गोण्डा।। नगर पालिका परिषद कर्नलगंज में उस वक्त प्रशासन का छापा पड़ा जब रात 9:00 बजे निर्वाचन संबंधित कार्य में लिप्त लोगों को देख किसी ने उपजिलाधिकारी को सूचित किया। सूचना मिलते ही एसडीएम हीरालाल,कोतवाल सुधीर कुमार सिंह के साथ तमाम पुलिस व राजस्व कर्मी मौके पर पहुंचकर कम्प्यूटर में हो रही गतिविधियों व साक्ष्य को संकलित करने में जुट गए। इस दौरान एसडीएम हीरालाल ने स्वयं कम्प्यूटर कक्ष सहित चेयरमैन का कक्ष आदि का निरीक्षण किया। जिसमें सीसी टीवी कैमरा लगा था उसे सील करा दिया।साथ ही उसकी निगरानी के लिए पुलिस का पहरा भी लगा दिया गया।

मामले में अधिशाषी अधिकारी प्रियंका मिश्रा का कहना है कि उनकी जानकारी में उक्त कोई कार्य नहीं हो रहा था। इस बावत उन्होंने एसडीएम को पत्र दिया। जिस पर एसडीएम ने कार्रवाई के लिए प्रभारी निरीक्षक को निर्देशित किया।

इस दौरान भाजपा नेता अशोक सिंह, मोहित पाण्डेय, कन्हैया लाल वर्मा, संजीव मोदनवाल, नीरज गुप्ता, श्यामजी गुप्ता सहित सैकड़ों लोग नगर पालिका परिसर में मौजूद रहे। वहीं नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि शमीम अच्छन ने इसे राजनीतिक साजिश बताते हुए कहा कि मेरी छबि को धूमिल करने की कोशिश की जा रही है।

नगर पालिका की अधिशाषी अधिकारी की तहरीर पर पुलिस ने लिखा मुकदमा

बीती रात्रि में नगर पालिका हुई छापेमारी मामले में अधिशाषी अधिकारी प्रियंका मिश्रा की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। और मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है। उक्त मामले में उपजिलाधिकारी हीरालाल ने बताया कि शुक्रवार रात्रि में नगरपालिका परिषद में सरकारी कार्यालय में सरकारी कम्प्यूटर से परिवर्धन कराए जाने की शिकायत की हमने जांच की तो शिकायत सही पाई गई। उन्होंने बताया कि मामले में नगर पालिका परिषद की ई ओ की तरफ से नगर पालिका अध्यक्ष के पति के विरुद्ध विधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़