कमलेश कुमार चौधरी की रिपोर्ट
लखनऊ । छठ पूजा का कारोबार 500 करोड़ हो चुका है। मगर 4 दशक पहले, गांव से ट्रैक्टर-ट्राली से सामान मंगवाया जाता था। ताकि पूजा हो सके। लखनऊ में छठ पूजा आयोजन करने वाले प्रभु नाथ राय पुराने दिनों की याद शेयर करते हैं…
दो करोड़ से 500 करोड़ का कारोबार
यह छठ पूजा का क्रेज ही है कि चार दशक पहले जो कारोबार दो करोड़ रुपए से भी कम था। आज वह कारोबार 500 करोड़ रुपए से ऊपर का हो गया है ।
लखनऊ में तकरीबन पांच लाख महिलाएं और पुरुष छह पूजा का व्रत रखते हैं, इसमें दस लाख से ज्यादा लोग शामिल होते है। इसमें औसतन प्रति परिवार 7 से 15 हजार रुपए तक का खर्च आता है। हालांकि आर्थिक रूप से मजबूत परिवारों का खर्च इससे भी ज्यादा है। जानकारों के मुताबिक मौजूदा समय में यह कारोबार 500 करोड़ रुपए से ज्यादा है।
बनारस और गोरखपुर से मंगाते थे सामान
बक्सर बिहार के रहने वाले एसपी सिंह बताते है कि चार दशक पहले वह लखनऊ आए थे , उस दौरान छह पूजा के लिए इस्तेमाल होने वाला सूपेली और दउरा वह बनारस अथवा गोरखपुर आने – जाने वाले किसी दोस्त अथवा सहयोगी से मंगाते थे, लेकिन अब तो सीतापुर रोड समेत शहर के विभिन्न कोनों में इसका भारी कारोबार होता है।यहां तक की महज एक सप्ताह के बाजार में छोटा से छोटा दुकानदार भी हजारो रुपए कमा लेता है।
पश्चिमी उत्तर प्रदेश और तराई से भी आ रहा गन्ना
छह पूजा में गन्ने का कारोबार काफी ज्यादा होता है । एक व्रती पूजा की बेदी के पास पांच गन्ना रखता है। ऐसे में शहर में न्यूनतम 25 लाख गन्ने की खपत है । पश्चिमी उत्तर प्रदेश के किसान और गन्ना मामलो को जानकार विकास बालियान बताते है कि पीलीभीत , लखीमपुर, मुराबाद, बरेली, बुंलदशहर समेत कई जिलों ने गन्ना आता है। इसके माध्यम से तीन से लेकर पांच करोड़ रुपये का कारोबार होता है।
तराई के जिलों से गन्ना मंगाना पड़ता है। लखनऊ में अकेले 25 लाख गन्ने की डिमांड है।
बाजारों से लेकर मंडी तक में बढ़ा कारोबार
लखनऊ व्यापार मंडल के वरिष्ठ महामंत्री और थोड़ रेडीमेड कपड़ो के व्यापारी अमरनाथ मिश्रा बताते है कि लखनऊ में पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों की संख्या पिछले कुछ दशकों में बढ़ी है,इससे पूजा करने की संख्या में बढ़ोतरी हुई । इसके कारण बाजार में भी काफी तेजी आई है। उन्होंने बताया कि बड़ा तबका दीपावली और दुर्गापूजा जैसे त्योहारों पर कपड़ा खरीदने की जगह पर छहपूजा को प्राथमिकता देता है। उन्होंने बताया कि छह के कारण लखनऊ में कपड़ा व्यापार में बहुत ज्यादा तेजी है । मौजूदा समय में यह बाजार पचास करोड़ रुपये से करीब है । वहीं सीतापुर मंडी के शिव गोपाल बताते है कि छह आने के बाद एक सप्ताह पहले ही मंडी में फल और सब्जियां गिरनी शुरू हो गई है। इसमें सेब, संतरा, मौसमी, नाशपाती, पपीता और अन्य सामान महत्वपूर्ण है।
सोशल मीडिया में छठ की छठा
बाजार और घरो के अलावा दूसरे त्योहारों की तरह सोशल मीडिया और यूट्युब पर भी इसका काफी प्रचार है। इसमें इसके महत्त को समझते हुए विदेशों में भी इसे मनाने की बात हो रही है तो वहीं त्योहार मनाने के लिए आनन-फानन में कैसे भी घर पहुंचने का वीडियों काफी पापुलर हो रहा है। इसमें भोजपुरी और हिंदी फिल्मों की मशहूर गायिका अनुराधा पौडवाल की म्यूजिक वीडियो शामिल है।
फल की दुकानों पर अगले दो दिन काफी भीड़ रहेगी।
कौन सामान कितना महंगा
दउरा – 150 से 250 रुपए
सूपेली – 40 से 100 रुपए
बेल एक अदद – 5 से 15 रुपए
साठी का चावल – 150 से 180 रुपए प्रति किलो
हल्दीपत्ता – 50 से 70 रुपए प्रति किलो
सेब – 120 से 200 रुपए प्रति किलो
गंजी – 35 से 50 रुपए प्रति किलो।
कच्चा बादाम – 10 से 20 रुपए जोड़ा
करवन – 5 से 15 रुपए जोड़ा
अनार – 150 से 200 रुपए किलो
केला – 50 से 70 रुपए दर्जन
पढ़िए कहां-कहां सरकार की तरफ से छठ पूजा कराई जाती है…
सेक्टर – 1 :
लक्ष्मण मेला स्थित छठ पूजा।
सेक्टर – 2 :
झूलेलाल घाट
सेक्टर – 3 :
शाहीनूर कालोनी के सामने वाला मैदान।
राजा राहुल सिटी छठ पूजा घाट।
निराला गुप्ता के मकान के पास शाहीनूर कालोनी।
पाठकपुरम रायबरेली रोड, लखनऊ।
उतरेठिया में श्री पम्पी सिंह के घर के पास।
सरस्वतीपुरम पी.जी.आई. में छठ पूजा घाट।
सेक्टर- 4 :
मनकामेश्वर वाटिका घाट।
कदम रसूल वार्ड मोहन मीकिन पक्का पुल (संजिया घाट)।
अयोध्यादास वार्ड द्वितीय बन्धा बैरल नं.-2 घाट।
सेक्टर- 5
गौरी में श्री हीरालाल लॉ कालेज के बगल में।
रनियापुर में नवनिर्मित छठ पूजा घाट।
सरोजनी नगर में सैनिक स्कूल के पास।
आजाद नगर सरोजनी नगर में छठ पूजा घाट।
सेक्टर- 6 :
हिन्दनगर एल.डी.ए. कालोनी कानपुर रोड लखनऊ।
पी.डब्ल्यू.डी. कालोनी, लोक कालेश्वर मंदिर के पास।
सेक्टर-7 :
चिनहट प्रथम वार्ड में छोहरिया माता मंदिर प्रांगण स्थित तालाब पर।
काल्विन कालेज-निशातगंज वार्ड के पंचमुखी हनुमान मंदिर के पीछे छठ।
सेक्टर-8 :
कुड़िया घाट।
सेक्टर- 9 :
सेक्टर-आई एल.डी.ए. कालोनी कानपुर रोड।
रुचिखंड-2 में नागेश्वर मंदिर के पास छठ पूजा घाट।
सरोजनी नगर द्वितीय में छठ पूजा घाट।
दुर्गापुरी कालोनी में सामुदायिक केन्द्र के पास।
उतरेठिया में श्री पम्पी सिंह के घर के पास।
सेक्टर-10 :
कुकरैल पिकनिक स्पॉट के पास चयनित घाट।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."