आर के मिश्रा की रिपोर्ट
गोण्डा। जनपद गोण्डा अन्तर्गत नवाबगंज क्षेत्र के संचरही मोहल्ले में दीपावली की सुबह उस वक्त बड़े धमाके कर आवाज के साथ लोगों में अफरा-तफरी मच गयी। घटना को देखकर लोग सिहर उठे।
अचानक हुए पटाखा विस्फोट से एक आतिशबाज (मनिहार) का दो मंजिला मकान क्षतिग्रस्त होकर जमींदोज हो गया। स्थानीय जनो द्वारा इसकी सूचना स्थानीय पुलिस थाने पर दी गयी।
सूचना मिलते ही सुरक्षाकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और बचाव राहत कार्य में जुट गए। काफी देर की मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों के सहयोग व जेसीबी की मदद से सुरक्षा कर्मियों ने मलबे में दबे तीन लोगों को बाहर निकाला। जिसके बाद उन्हें घायल अवस्था मे नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया। इस हादसे में आतिशबाज की पत्नी खैरुल निशा भी घायल हो गई थी। उसे नाजुक हाल में अस्पताल पहुंचाया गया। जहाँ पर चिकित्सक ने खैरुलनिशा को मृत घोषित कर दिया। जबकि, आतिशबाज के बेटे इब्राहिम उर्फ कनछेद की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है। जिसे डॉक्टरों ने लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया है।
उक्त विस्फोटक घटना के पश्चात पुलिस अधिकारी व प्रशासनिक अमला कैसे हुआ विस्फोट इसकी बहुत ही गहनता के साथ जाँच में जुटा है। इसी दौरान इस निजी चिकित्सालय में चल रहे इलाज के दौरान इब्राहिम उर्फ कनछेद के भी मौत हो जाने की खबर आई है। हालांकि समाचार लिखे जाने तक कोई पुष्टि नही हो सकी है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."