राकेश तिवारी की रिपोर्ट
गोरखपुर। शादी के 15 दिन बाद दुल्हन ने पति के साथ रहने से इंकार कर दिया। रविवार को वह पति के साथ भटहट कस्बे में आई और वहां से लापता हो गई। पति ने पुलिस को सूचना दी तो सोमवार की सुबह दुल्हन चौकी पर पहुंची और पति की उम्र ज्यादा होने की बात कहते हुए उसके साथ रहने से इंकार कर दिया और मां के साथ चली गई। पुरुष की यह दूसरी शादी है, पहली पत्नी की मौत हो चुकी है, जबकि महिला की यह तीसरी शादी है।
मानबेला निवासी एक व्यक्ति की शादी 15 दिन पहले हुई थी। रविवार की सुबह दुल्हन अपने पति से बहन के घर चलने की बात कही। भटहट कस्बे में पहुंचने पर एक दुकान पर बैठ गई और पति को सामान लेने के लिए भेज दिया। जब तक पति वापस लौटा तब तक पति का मोबाइल स्विच ऑफ कर पत्नी गायब हो चुकी थी। पति ने पहले तलाश की और बाद में पुलिस चौकी पर पहुंच कर सूचना दी।
सोमवार की सुबह खबर पढ़कर दुल्हन चौकी पर पहुंच गई उसने कहा कि वह अपनी मर्जी से पति को छोड़कर गई है। वह उसके पास नहीं रहेगी। दुल्हन ने कहा कि उसके मना करने के बावजूद जान बूझकर मां ने अधिक उम्र के पुरुष से शादी करा दी। उसके पति का बेटा उसकी उम्र का है। चौकी प्रभारी ने बताया कि युवती को उसकी मां को सुपुर्द कर दिया गया है। पति के साथ रहने के लिए वह तैयार नहीं है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."