अमृत महोत्सव को अलग अंदाज में मनाने को लेकर तैयारियां जोरों पर

73 पाठकों ने अब तक पढा

आर के मिश्रा की रिपोर्ट

परसपुर गोण्डा। नगर पंचायत परसपुर समेत ग्रामीण इलाकों के स्कूलों व सामाजिक संस्थानों में अमृत महोत्सव के मद्देनजर तैयारियां का सिलसिला काफी जोरो पर है। जिसमे विद्यालय के बच्चों के द्वारा विभिन्न प्रकार के सांकृतिक कार्यक्रम को लेकर नाटक,कविता देशभक्ति गीत समेत विभिन्न कार्यक्रमों में भागीदारी निभाने वाले बाल कलाकारों को अभिनय को लेकर रिहर्सल कराया जा रहा है।

इसी क्रम में बेनीमाधव जंग बहादुर इण्टर कालेज परसपुर परिसर में सोमवार को अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में विद्यालय के छात्र छात्राओं के द्वारा एक कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया है।

जिसमे शिक्षकों ने निर्देशन में बच्चों ने सुंदर झांकी प्रदर्शित किया। विद्यालय के बच्चों ने हाथों में राष्ट्रध्वज (तिरँगा झण्डा) लेकर 15 अगस्त एवँ 75वीं वर्षगाँठ के उपलक्ष्य में बच्चों ने स्वंम को 75 की आकृति बनाकर मनमोहक दृश्य की प्रस्तुति किया। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक परिवार सहित सैकड़ों छात्र छात्राये एवम अभिभावक व क्षेत्रियजन उपस्थित रहे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

Scroll to Top