Explore

Search

November 2, 2024 9:03 pm

ये रिश्ते का सौदा करते थे और भावनाओं से खेलकर लूटते थे दौलत; गजब अंदाज था इनकी ठगी का

3 Views

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट 

मेरठ। नकली दुल्हनिया दिखाकर लोगों से ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ पुलिस ने किया है। मेडिकल के गोपाल प्लाजा स्थित मैरिज ब्यूरो पर पुलिस और एएचटीयू की छापेमारी के दौरान 10 युवतियों समेत 15 लोगों की गिरफ्तारी की गई। पकड़ी गई युवतियां ही नकली दुल्हन बनती थीं और बाकी लोग उनके परिजन बनते थे।

नीरज गर्ग और डिंपल मिलकर मेडिकल में ही गोपाल प्लाजा में विवाह पंजीकरण केंद्र नाम से मैरिज ब्यूरो चला रहे थे। इस जगह पर शादी कराने के लिए लोगों से 8500 रुपये रजिस्ट्रेशन शुल्क वसूला जा रहा था। इसी मैरिज ब्यूरो पर शुक्रवार दोपहर मेडिकल थाना पुलिस, महिला थाना और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की टीम ने दबिश दी। मैरिज ब्यूरो से 10 युवतियां-महिलाओं समेत 15 लोगों की गिरफ्तारी की गई। नीरज गर्ग और डिंपल फरार मिले।

पुलिस ने खुलासा किया कि लोगों के रजिस्ट्रेशन कराने के बाद गिरोह नकली दुल्हन और उसके परिजनों से मुलाकात कराता था। इसके बाद ये युवतियां दूसरे पक्ष से फोन पर बातचीत करती थी और कई तरह के बहाने बनाकर रकम हड़प लेती थी। इस संबंध में करावलनगर दिल्ली के अमित शर्मा, मनोज कुमार निवासी शाहदरा दिल्ली और लवकेश गुप्ता मथुरा ने धोखाधड़ी का मुकदमा मेडिकल थाने में दर्ज कराया था। 

एसपी सिटी विनीत भटनागर का कहना है कि, शादी कराने के नाम पर लोगों से ठगी करने की शिकायतें मिली थी, जिसके बाद मुकदमे दर्ज कराए गए थे। पुलिस टीम ने शुक्रवार को दबिश देकर 15 आरोपियों की गिरफ्तारी की है। मुख्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। 

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."