Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 1:47 pm

लेटेस्ट न्यूज़

“हम लोलु मॉल नहीं गए, जो लोग गए हैं उनसे पूछिए लुलु, लोलो, टुलु, टोलो”

36 पाठकों ने अब तक पढा

ज़ीशान मेहदी की रिपोर्ट 

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में खुला लुलु मॉल विवादों में है, लेकिन सपा के दिग्गज नेता इस मॉल के बारे में कुछ नहीं जानते हैं। उन्होंने खुद पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि वो किसी लुलु-लोलु मॉल के बारे में नहीं जानते हैं। मुरादाबाद में जब पत्रकारों ने उनसे लुलु मॉल विवाद के बारे में सवाल किया तो वो चिढ़ गए और कहा कि और कुछ काम नहीं है क्या लुलु मॉल को लेकर सवाल करते रहते हैं।

उनसे जब पूछा गया कि यूपी में चल रहे लुलु मॉल पर उनकी क्या राय है, तो वो भड़कते हुए बोले, “हमने ना लुलु मॉल देखा ना लोलु देखा। हम आजतक किसी मॉल में गए ही नहीं। जो लोग गए हैं उनसे पूछिए लुलु, लोलू, टुलु, टोलो। ये भी कोई बात हुई लुलु-लुलु और कोई काम ही नहीं है।”

आजम के इस बयान पर लोगों ने प्रतिक्रिया दी है। मीमोजी नाम के ट्विटर यूजर ने चुटकी लेते हुए कहा कि लुलु जाओगे कैसे, जेल जाने से पहले टाइम मिले। वहीं, @tripathi2390 नाम के एक यूजर ने लिखा, ये है समाजवादी विधायक विकास से इन्हें कोई मतलब नहीं।

बता दें कि लुलु मॉल उद्घाटन के दिन से ही चर्चाओं में है। 10 जुलाई को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मॉल का उद्घाटन किया था। इसके कुछ दिन बाद ही मॉल के अंदर का एक वीडियो वायरल होने के बाद मॉल विवादों में घिर गया था। मस्जिद के अंदर कुछ लोगों को नमाज पढ़ते देखा गया था, जिस पर हिंदु संगठनों ने नाराजगी जताई थी।

 

इसके बाद मॉल प्रशासन को नोटिस लगाना पड़ा था कि मॉल में नमाज या पूजा की इजाजत नहीं है। वहीं, मॉल की तरफ से यह भी साफ किया गया था कि वहां काम करने वाला 80 प्रतिशत स्टाफ हिंदू है।

लुलु मॉल विवाद में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की चेतावनी के बाद यूपी पुलिस ने मॉल के अंदर नमाज पढ़ने वाले चार युवकों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, मॉल की सीसीटीवी फुटेज से खुलासा हुआ कि नमाज सिर्फ 18 सेकंड में पढ़ी गई थी और दिशा भी गलत थी, जबकि आमतौर पर नमाज पढ़ने में कम से कम 5 मिनट लगता है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़