Explore

Search
Close this search box.

Search

23 February 2025 6:32 pm

लेटेस्ट न्यूज़

बिजली की करंट से वृद्ध महिला की मौत

51 पाठकों ने अब तक पढा

विरेन्द्र कुमार खत्री की रिपोर्ट

हसपुरा, औरंगाबाद। औरंगाबाद जिले के हसपुरा थाना अंतर्गत मुंजहर गांव के स्व. राम लखन राम की पत्नी 60 वर्षीय शांति देवी का बुधवार को बिजली का करंट लगने से मौत हो गई। वृद्ध महिला गांव के उतर की ओर शिव मंदिर के समीप ट्रांसफार्मर के पास खेत में घास काट रही थी। ट्रांसफार्मर का पॉल के नीचे अर्थिंग में करंट था। घास काटते-काटते ही अचनाक बेहोश होकर गिर गई। बहुत देर बाद कुछ ग्रामीणों का नजर पड़ा। उसके बाद गांव के लोगों को सूचना दी।

सूचना मिलते ही सैंकड़ों की संख्या में लोग इकट्ठे हो गए। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस के साथ-साथ बिजली विभाग को दी। पुलिस ने घटना स्थल पर आकर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। जानकारी के अनुसार मृतक महिला के पति का बीमारी से दो साल पूर्व ही देहांत हो गया था। महिला का दो बेटा शिव कुमार राम और नागेंद्र राम है। शिव कुमार राम बाहर रहकर कंपनी में काम करता है। जबकि छोटा बेटा नागेंद्र राम घर पर ही रहकर मजदूरी करता है।

मां की मौत का खबर मिलते ही वह दहाड़ मारकर रोने लगा। वह गांव में मजदूरी कर रहा था। काम छोड़कर घटना स्थल पर आया। पूर्व मुखिया संतोष शर्मा, राम निवास शर्मा सहित दर्जनों ग्रामीणों ने बिजली विभाग से मुआवजे की मांग किया है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़