शहर में जलभराव पर अखिलेश ने कहा, भाजपा ने हर घर नल की जगह हर घर जल पहुंचा द‍िया है, पढ़िए और क्या क्या कहा?

69 पाठकों ने अब तक पढा

सर्वेश द्विवेदी की रिपोर्ट 

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अख‍िलेश यादव ने सीएम योगी के गृह जनपद गोरखपुर में सड़क पर बारिश के पानी के भरे होने का एक वीडियो ट्वीट करते हुए प्रदेश की बीजेपी सरकार पर तंज कसा है। अख‍िलेश यादव ने कहा क‍ि भाजपा ने हर घर नल की जगह हर घर जल पहुंचा द‍िया है।

अख‍िलेश यादव ने ट्वीट करते हुए ल‍िखा क‍ि, ‘हर घर नल की जगह; हर घर जल पहुंचा दिया। उप्र में भ्रष्टाचार का नाला लबालब है। लगता है भाजपा सरकार गोरखपुर में जल-पर्यटन को बढ़ावा दे रही है।’

जिस वीड‍ियो अख‍िलेश यादव ने ट्वीट क‍िया है। उस वीड‍ियो में एक पार्षद हाथ में पूजा की थाली ल‍िए सड़क की आरती उतारते हुए नजर आ रहे हैं। पूछने पर बताया क‍ि गोरखपुर के नगर आयुक्‍त अव‍िनाश स‍िंह की कृपा से यह सड़क पूरी तरह से जल मग्‍न है। यहां अगर नाव भी चला दी जाए तो वो भी चल जाएगी।

उन्होंने कहा कि गोरखपुर के महापौर सीताराम जायसवाल और नगर आयुक्त की कृपा से यहां नमाम‍ि गंगे पर‍ियोजना की जगह नामाम‍ि नाला पर‍ियोजना शुरु कर दी गई है। नगर आयुक्‍त की सफाई व्‍यवस्‍था इतनी अच्‍छी है क‍ि ये सड़क नाले में तब्‍दील हो गई है। कहा जाता है गोरखपुर के व‍िकास के ल‍िए हजारों हजार करोड़ धन आ रहा है, लेक‍िन गोरखपुर के व‍िकास के ल‍िए नगर आयुक्‍त को यहां धन देने के ल‍िए फुर्सत नहीं है। मंगलवार से गोरखपुर में शुरु हुई बार‍िश के बाद से ही कई सड़कों पर जल जमाव हुआ है।

बता दें कि सीएम योगी ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के सभी जिला अधिकारियों को आदेश दिया है कि संबंधित जिला अधिकारी के जिले में कहीं भी जल जमाव नहीं होना चाहिए। सीएम योगी ने यह भी निर्देश दिये थे कि बाढ़ संबंधी जितने भी कार्य हैं, वो 30 जून तक खत्म कर लें।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

Scroll to Top